BIG NEWS : नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही जारी, सितंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक कुल 06 करोड़ 29 लाख 20 हजार का अवैध मादक पदार्थ जप्त, 295 आरोपियों पर कसा शिकंजा, पढ़े खबर
नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही जारी

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनंद द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों के मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैा एसपी अभिषेक आनंद के निर्देशन, एएसपी गौतम सोलंकी एवं गरोठ एएसपी श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में दिनांक- 01 सितंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशें के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
जिसमे कुल 104 प्रकरणों में 295 आरोपियों से कुल 10.887.871 किलोग्राम डोडाचूरा, 21.672 किलोग्राम अफीम, 140 किलोग्राम गांजा, 2.361 स्मैक/ब्राउन शुगर, 4.282 ग्राम एमडीएमए, ऐसेटिक एनहाईड्रेट जैसे घातक अवैध मादक पदार्थ जप्त कर घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली।
दिनांक 01 सितंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक मंदसौर पुलिस द्वारा डोडाचूरा के 63 प्रकरणों में 149 आरोपियों से कुल 10887.871 किलोग्राम डोडाचूरा कीमती 2,17,75,742 रूपए, अफीम के 13 प्रकरणों में 26 आरोपियों से कुल 21.672 किलोग्राम अफीम कीमती 32,50,800 रूपए, 06 प्रकरणों में 36 आरोपियों से कुल 2.361 किलोग्राम स्मैक/ब्राउन शुगर कीमती 2,36,10,000 रूपए, 01 प्रकरण में 01 आरोपी से 140 किलोग्राम गांजा कीमती 14,00,000 रूपए, एमडीएमए के 20 प्रकरणों में 60 आरोपियों से 4.282 किलोग्राम एमडीएमए कीमती 1,28,46,000 रूपए तथा 01 प्रकरण में 74.98 किलोग्राम ऐसेटिक एनहाईड्रेट कीमती 37490 रू का अवैध मादक पदार्थ बरामद करने में मंदसौर पुलिस को बडी सफलता मिली है।
मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों एवं नशें का कारोबार करने वाले सौदागरों के विरूद्ध लगातार कठोरतम कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।