BIG NEWS: पिकअप में स्मगलिंग की सुचना, और गरोठ पुलिस की यहां नाकाबंदी, काफी देर चला पकड़ा-धकड़ी का खेल, फिर डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, लेकिन तस्कर हो गया फरार, पर कैसे...! पढ़े ये खबर

पिकअप में स्मगलिंग की सुचना

BIG NEWS: पिकअप में स्मगलिंग की सुचना, और गरोठ पुलिस की यहां नाकाबंदी, काफी देर चला पकड़ा-धकड़ी का खेल, फिर डोडाचूरा की बड़ी खैप जप्त, लेकिन तस्कर हो गया फरार, पर कैसे...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया (भापुसे) के निर्देशन में एवं गरोठ एएसपी महेन्द्र तारनेकर एवं सीतामऊ/गरोठ एसडीओपी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के रोकथाम व धरपकड़ अभियान के तहत गरोठ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के कुशल निर्देशन में पुलिस को सफलता मिली है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को मुखबीर की सुचना मिली कि, पिकअप वाहन क्रमांक- MP.14.GC.1891 का चालक अवैध डोडाचुरा भरकर पण्डेरिया होते हुए गरोठ आने वाला है। इस पर उनि भारत कटारा के नेतृत्व में टीम तत्काल गोपालपुरा फंटे पर आम रोड़ के पास नाकाबंदी करते हुए पिकअप आती दिखी। जिसे रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने वाहन को धीरे किया, और तेज गति से भगाने लगा। जिसका पुलिस द्वारा उक्त वाहन का पीछा किया। पर चालक पिकअप वाहन को रोड़ किनारे छोडकर भाग गया। 

ततपश्चात उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमे 6 कट्टों में कुल 108 किलों डोडाचुरा होना पाया गया। जिसे समक्ष पंचानो व फोर्स के मोके पर एनडीपीएस के प्रावधानो के अंतर्गत जप्ती की कार्यवाही कर वापसी पर थाना गरोठ पर अपराध क्र. 325/23 धारा- 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। जप्त पिकअप में अवैध डोडाचुरा लाने ले जाने के संबंध में पुछताछ हेतु वाहन मालिक व पिकअप चालक अशरफ मंसुरी की तलाश करने हेतु पृथक से टीम गठित की है, और जांच शुरू की है।

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि. भारत कटारा, का. प्रआर चत्तरसिंह, का. प्रआर. अजय, आरक्षक इरफान खान, पंकेश कुमावत, बाबुलाल, मनीष जाट, निलेश चोधरी, मनीष बनोधा और विशाल पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।