NEWS : बल्क मात्रा में अवैध शराब परिवहन के मामले, पुलिस द्वारा जप्त किए गए इन वाहनों की हुई निलामी, अब जल्द आएगी इनकी बारी, पढ़े खबर

बल्क मात्रा में अवैध शराब परिवहन के मामले

NEWS : बल्क मात्रा में अवैध शराब परिवहन के मामले, पुलिस द्वारा जप्त किए गए इन वाहनों की हुई निलामी, अब जल्द आएगी इनकी बारी, पढ़े खबर

नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अवैध शराब परिवहन के प्रकरणों में उपयोग में लाये गये वाहनों एवं अवैध पशु परिवहन के प्रकरणों में उपयोग में लाये गये जप्तशुदा वाहनों के राजसात उपरांत निलामी किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही की जा रही है, ताकि अवैध शराब एवं गौ वंश के अवैध परिवहन के प्रकरणों पर अंकुश लगाया जा सके।

इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर के राजसात आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी नीमच द्वारा अवैध शराब के परिवहन के प्रकरणों में 05 वाहनों के निलामी की कार्यवाही की गई है। 

क्र. थाना अप. क्र. वाहन का प्रकार वाहन क्रमांक      राशि
1 कुकडेश्वर 265/22 मो.सा. होण्डा साईन बिना नंबर 45,555/-
2 जावद 198/22 मो.सा. आर.जे 09 ई एस 1847 25,032/-
3 जावद 102/23 टेªªक्टर आर.जे 09 आर.ए 9590 2,51,000/-
4 नीमचकेंट  113/23 मो.सा. आर.जे 09 एस.पी 1373 13,555/-
5 रामपुरा 35/23 अल्टोकार आरजे 02 सीडी 7298 1,71,000/-

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्त कुल 20 वाहनों की आगामी दिनों में निलामी कार्यवाही प्रस्तावित है। गौ वंश परिवहन के प्रकरणों में जप्तशुदा कुल 18 वाहनों की निलामी कार्यवाही प्रस्तावित है। पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा बताया गया कि, गौवंश के अवैध परिवहन एवं आबकारी अधिनियम के अंतर्गत जप्तशुदा वाहनों की निलामी की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।