NEWS : रामपुरा में स्वच्छता समग्र सहभागी ज्ञान अर्जन कार्यक्रम का समापन, सांसद गुप्ता व विधायक मारु भी हुए शामिल, मनाया रक्षाबंधन पर्व, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा में स्वच्छता समग्र सहभागी ज्ञान अर्जन कार्यक्रम का समापन

NEWS : रामपुरा में स्वच्छता समग्र सहभागी ज्ञान अर्जन कार्यक्रम का समापन, सांसद गुप्ता व विधायक मारु भी हुए शामिल, मनाया रक्षाबंधन पर्व, पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। प्रदेश के नगर निकायों में किए जा रहे स्वच्छता, समग्र, श्रमतावर्धन कार्यशाला, सहभागी ज्ञान अर्जन कार्यक्रम का दो दिवसीय प्रशिक्षण नगर के स्थानीय सीतला माता कुशला मंदिर नाका नंबर दो मैं आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्वच्छता प्रभारी तथा नगर परिषद अधिकारी उपस्थित रहे। 

दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को सांसद सुधीर गुप्ता ने उपस्थित जन समुदाय एवं प्रशिक्षण करने वाले अधिकारी कर्मचारीयो को संबोधित करते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका मूल उद्देश्य यही है कि गांव-गांव, शहर-शहर में स्वच्छता बनी रहे। जिससे हमारा देश, प्रदेश तथा नगर स्वच्छ दिखेगा और स्वस्थ रहेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत बताया कि, किसी प्रकार की गंदगी व बीमारियों को दूर करने के लिए तुरंत ही टोल फ्री नंबर पर फोन लगाए ताकि आपकी समस्या का तुरंत समाधान हो सके। 

उक्त कार्यक्रम में मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने कहा कि, स्वच्छता प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी को इसी उद्देश्य के साथ करवाया गया कि, क्षेत्र में स्वच्छता हर जगह बरकरार रूप से बनी रहे, इसमें आप सभी का सहयोग भी बना रहे, इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में स्वच्छता के अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए, इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न निकायों से अधिकारियों को प्रमाण पत्र भेंट किए गए, इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत लाइव प्रसारण दिखाते हुए अतिथियों ने उपस्थित बहनों से राखी बंधवाते हुए रक्षाबंधन पर्व भी मनाया। 

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, न.पा. अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीदार, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, मंडल महामंत्री दीपक मर्चा, सहित न.पा. पार्षद गण,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गण, नगर के गणमान्य नागरिक गण, रामपुरा नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित थे। अंत में आभार मुख्य न.पा. अधिकारी के.एल. सूर्यवंशी ने प्रकट किया एवं संचालन अजय विश्वास जोशी ने किया।