BIG NEWS : नीमच जिले में फर्जी रजिस्ट्री का एक और मामला, पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय, पुलिस कप्तान के नाम ज्ञापन, बताई पूरी घटना, और इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग, पढ़े खबर

नीमच जिले में फर्जी रजिस्ट्री का एक और मामला

BIG NEWS : नीमच जिले में फर्जी रजिस्ट्री का एक और मामला, पीड़ित परिवार पहुंचा एसपी कार्यालय, पुलिस कप्तान के नाम ज्ञापन, बताई पूरी घटना, और इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग, पढ़े खबर

नीमच। जिले के जावद थाना क्षेत्र के ग्राम लासूर निवासी कौशल्या बाई पति कालुराम पाटीदार, दीपमाला पाटीदार पति नरेन्द्र पाटीदार और नरेन्द्र पाटीदार पिता विष्णुलाल पाटीदार हाल मुकाम, डी-8 क्राउन सिटी, इन्दिरा नगर शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए राजीनामा के संबंध में दबाव एवं धमकीया देने के मामले में अपनी शिकायत की है, और पुलिस अधीक्षक से उचित कार्यवाही की मांग की है। 

उक्त ज्ञापन में प्रार्थिया कौशल्या बाई पति कालुराम पाटीदार (56) ने बताया कि, मैरे पति कालुराम पाटीदार की भुमि पटवारी ह. न. 44 सर्वे नं. 49/2 रकबा 2 हेक्टर जो मनासा तहसील के ग्राम गायरी गुडा में स्थित है। उक्त भुमि के विषय में रिश्तेदारो से पता लगा कि, भुमि की रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया पुरी होकर क्रेतागण राधाबाई पति सावरा गुर्जर एवं मनभर बाई पति गोपाल गुर्जर दोनों निवासी गायरी गुडा के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो गई है।

चुकी मेरे पति कालुराम पाटीदार विगत डेढ़ वर्ष से क्षुब्द अवस्था में मेरे साथ एवं मेरी बेटी दीपमाला एवं उसके पति नरेन्द्र पाटीदार के साथ नीमच में रह रहे है। उनकी शारिरिक अवस्था अति देयनी है, वै चल पाने में बात करने में व अन जल ग्रहण करने में भी खुद को असाय महसुस करते है। ऐसी अवस्था में उनके द्वारा रजिस्ट्री किये जाना असम्भव है। इस परिस्थितियों मेने व मेरे परिवार ने उक्त भुमि के क्रेतागणों से सम्पर्क किया एवं पुरा घटनाक्रम रजिस्ट्री एवं नामान्तरण की पूरी प्रक्रिया को अवैधानीक बताया तब क्रेतागणों ने मुझे पुरे मामले से अनभिगता जताते हुए उक्त भुमि पर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाने पर शिकायत करने का आश्वासन दिया।

इस हेतु क्रेतागणों के द्वारा दिनांक 13.07.2024 को मनासा थाने में एक शिकायती पत्र दिया गया। जिसकी प्रतिलिपी मुझे भी भेजी गई। मेरे दामाद नरेन्द्र पाटीदार के मों. नं. 99816-05027 पर उक्त दिनांक 13.07.2024 को मों. नं. 99266-10233 द्वारा सुमन पाटीदार ने फोन कर उक्त घटना पर कोई कार्यवाही नही किये जाने हेतु धकमी दी जिसका स्कीन शाट संलग्न है। इसी दिनांक 13.07.2024 को लगभग शाम 7 बजे फर्जी विक्रेता बने मुकेश पाटीदार पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी ग्राम अल्हेड तह. मनासा एवं पहचान हेतु गवाह बने सुमन पाटीदार पति घनश्याम पाटीदार एवं शुभम पाटीदार पिता घनश्याम पाटीदार, अज्ञात पाँच सात लोगो के साथ मेरे नीमच स्थित घर पर वो लोग डस्टर वाहन क्र. एमपी.44.सीए.3385 व अन्य दो बाइक से आएं और मेरे घर में घुसे व और मेरे साथ व मेरी बेटी दिपमाला पाटीदार के साथ गाली गलोच व मार पिट करेने लगे एवं मेरे पति कालुराम पाटीदार को उठा कर ले जाने का प्रयास किया। 

घर के अन्दर चिल्ला चौट सुनकर बाहर खेल रहे बच्चे गेट पर इक्ठा हो गये जिसपर बाहर रेकी करने वाले लोगो के इशारो पर सुमन पाटीदार मुकेश पाटीदार अपने साथीयों सहित भाग खड़े हुए। उक्त घटना की शिकायती आवेदन मुझ प्रार्थीया द्वारा मेरे दामाद एवं मेरी पुत्री के साथ जाकर नीमच सिटी थाने पर दिया। उक्त घटनाक्रम का पुरा सीसीटीवी फुटेज हमारे द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की। लगभग 25 दिन बित जाने के बाद अवैधानिक हुई रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया पर मनासा थाने द्वारा कोई कार्यवाही नही होने पर मेरे द्वारा क्रेतागणों से सम्पर्क किया तो क्रेतागणों के द्वारा मुझे संतुष्टि पुर्ण जवाब नही मिला तो मेरे द्वारा उक्त भुमि की अवैधानिक हुई रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया को लेकर दिनांक 03/08/2024 को माननीय एसपी महोदय नीमच को आवेदन दिया गया। एवं फिर दिनांक 05/08/2024 को मनासा थाना प्रभारी को एवं दिनांक 06/08/2024 को जन सुनवाई के तहत नीमच कलेक्टर महोदय को दिया गया।

सभी जगहो पर आवेदन देने के बाद मुकेश पाटीदार पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी ग्राम अल्हेड तह. मनासा, सुमन पाटीदार पति घनश्याम पाटीदार एवं शुभम पाटीदार पिता घनश्याम पाटीदार द्वारा मेरे रिश्तेदारो एवं मिलने वालो के फित एवं मेरे दामाद नरेन्द्र पाटीदार के मित्रो र्माफत उक्त भुमि पर हुए अवैधानिक हुई रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया के खिलाफ शिकायती आवेदन वापस लेने और कार्यवाही कराये जाने पर जान से मारने की धमकीया मिल रही है। जिस पर मैं प्रार्थीया एवं मेरा परिवार बहुत डरा और सहमा हुआ है। दिनांक 13/07/2024 को मेरे नीमच घर पर हुए हमले पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उन लोगो का होसला बुलन्द है। एवं मेरा परिवार असहाय और भयभीत है।

परिवार के सदस्यों ने एसपी अंकित जायसवाल से यह मांग की है कि, मेरे परिवार के साथ कभी भी कोई भी मुकेश पाटीदार पिता नन्दलाल पाटीदार, सुमन पाटीदार पति घनश्याम पाटीदार एवं शुभम पाटीदार पिता घनश्याम पाटीदार एवं उनके गुर्गों द्वारा मेरे परिवार पर कोई भी जान लेवा हमला कर सकते है। मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करे एवं अवैधानिक हुई रजिस्ट्री व नामान्तरण की प्रक्रिया में संल्पित सभी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की कृपा करें।