NEWS : जिले में मानसून की दस्तक, बारिश के बाद खिले किसानों के चेहरे, बुवाई में जुटे अन्नदाता, क्या कुछ बोले, पढ़े मनीष जोलान्या की ये खबर
जिले में मानसून की दस्तक

मनासा। सोमवार-मंगलवार के दरमियान रात में झमाझम बारिश से जहां गर्मी से लोगों ने राहत का सांस ली। वहीं किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जिले में इस बार समय पर हुई मानसून की पहली बारसात ने किसानों के चेहरों पर रौनक ला दी। इस बरसात के बाद जिले के कई हिस्सों में किसानों ने खरीफ की बुवाई शुरू कर दी है। वहीं अभी भी जिले के कई क्षेत्रों में किसान बुवाई के लिए अच्छी बरसात का इंतजार कर रहे हैं।
मंगलवार को मनासा क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ी बालागंज, जामुनिया रावजी, मातारुंडी, रावतपूरा सहित किसानो ने अपने खेतों में बुआई की। वही अभी कुछ क्षेत्र में किसानों को बारिश का इंतजार है। कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि मानसून की एक अच्छी बरसात के बाद किसानों को मिला समय उनके लिए काफी फायदेमंद है। बरसात के बाद जिन किसानों ने बुवाई कर दी है। उनके खेतों में कुछ ही दिनों में कपोल निकलना शुरू हो जाएंगे। तब तक बरसात नहीं होना किसानों के लिए अच्छा है। इससे पहले बरसात होती है तो बोया गया बीज सड़ जाएगा।