NEWS: जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बैठक संपन्न, नंदकिशोर पटेल बोले- मंडलम व बूथ स्तर तक जाकर करें संगठन को मजबूत, पढ़े खबर
जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बैठक संपन्न, नंदकिशोर पटेल बोले- मंडलम व बूथ स्तर तक जाकर करें संगठन को मजबूत, पढ़े खबर
नीमच। भाजपा सरकार ने पंचायती राज व स्थानीय सरकार विरोधी होने के साथ ही पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का सबूत दिया है। जिस प्रकार कांग्रेस की तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने पिछड़ा वर्ग के लिए 27% आरक्षण किया। उसके विपरीत जाकर भाजपा सरकार ने न्यायालय मे प्रक्रिया को उलझा कर चुनाव से दूरी बना ली। ओबीसी वर्ग की सरकार में मुख्य भूमिका रहती है, कांग्रेस ही ऐसा संगठन है, जो लोकतंत्र को जिंदा रखते हुए हर वर्ग का ध्यान रखती है।

उक्त बात पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कही। वे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर आयोजित पिछड़ा वर्ग की जिला बैठक में कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। सोमवार की दोपहर में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष योगेश प्रजापति के निर्देशन में पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल व वरिष्ठ नेता रमेश कदम की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित हुई।

इस अवसर पर योगेश प्रजापति ने कहा कि वरिष्ठ नेताओ के मार्गदर्शन में बूथ व मंडलम स्तर तक पहुंच कर संगठन को मजबूत करेंगे व जमीनी व निष्ठावान कार्यकर्ताओ को महत्व दिया जाएगा। बैठक में आगामी कार्ययोजना बनाई गई।

बैठक को जीरन ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, रमेश कदम, मुकेश बांसखेडिया, राकेश अहीर, मनोहर अंब, मनीष चांदना, वीपी सिंह, डॉ शहजाद, भारत सिंह अहीर, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग राजेंद्र वर्मा, भंवरलाल जायसवाल, नरेंद्र सोनी आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लोकेश रियार, निरंजन शर्मा, राजेश पाटीदार, राकेश वर्मा, पंकज माली, विकास यादव सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे। संचालन राकेश अहीर व आभार मनीष चांदना ने व्यक्त किया।
