NEWS: नीमच जिला ताइक्वांडो संघ की रंगीन बेल्ट परीक्षा संपन्न, रोशन वर्मा बोले- बच्चों के विकास में खेल का महत्वपूर्ण स्थान, पढ़े खबर
नीमच जिला ताइक्वांडो संघ की रंगीन बेल्ट परीक्षा संपन्न, रोशन वर्मा बोले- बच्चों के विकास में खेल का महत्वपूर्ण स्थान, पढ़े खबर
नीमच। पता नहीं क्या है इन ताइक्वांडो के खिलाड़ियों में, जो इतनी छोटी सी उम्र में भी इतना कठोर परिश्रम करने के बाद भी हार नहीं मानते हैं। उक्त विचार सांसद प्रतिनिधि एवं नमों ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा द्वारा ताइक्वांडो की रंगीन बेल्ट एग्जाम के अवसर पर की गई, उन्होंने कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में इतनी दूर दौड़ लगाकर जाना, और वहां पर ताइक्वांडो की रंगीन बेल्ट परीक्षा देना बहुत मुश्किल काम लग रहा था पर इस मुश्किल काम को भी सभी खिलाड़ियों ने निरंतर अभ्यास के माध्यम से आसानी से पूर्ण किया।
नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव जय प्रकाश लोधा ने जानकारी देते हुए बताया की ताइक्वांडो की रंगीन बेल्ट परीक्षा के आयोजन में सर्वप्रथम सभी 70 खिलाड़ियों ने रेलवे एससी एसटी ऑफिस रेलवे टेंपो स्टैंड के पास से दौड़ लगाना प्रारंभ की दौड के माध्यम से सभी खिलाड़ियों का फिजिकल स्टैमिना का निर्धारण किया गया। दौड़ विशलवास कला स्थित हनुमान घाटी पर संपन्न हुई।
जिसके पश्चात सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बेल्ट केटेगरी के अनुसार हनुमान घाटी स्थित पर्वत पर ब्लॉक, पंच, किक, सेल्फ डिफेन्स एवं फाइट की परीक्षा दी, इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को विपरीत परिस्थितियों में भी सुबह से बिना कुछ खाये इस बेल्ट परीक्षा उत्साह पूर्वक भागलिया, बेल्ट परीक्षा मे खिलाड़ियों को जंगल मे उपस्थित महत्वपूर्ण ओषधियों के बारे मे भी जानकारी दी गयी, समीक्षा केथवास उम्र मात्र 6 वर्ष ने इतनी कठोर परीक्षा को पास कर के छोटे खिलाड़ियों के लिए मिशाल पेस की है, बेल्ट परीक्षा मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ के नियमानुसार नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के कोच मोहम्मद आरिफ कुरेशी, अभिषेक बैरागी, कृष्णा सिंह सिसोदिया, चिराग वाकोड़े, ताहिर, मुस्कान मीणा, इशिका रावत द्वारा ली गई।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि एवं नमों ग्रुप प्रदेश अध्यक्ष रोशन वर्मा एवं नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रतनलाल निर्माण ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर एवं बच्चों से परिचय प्राप्त कर दौड़ के माध्यम से बेल्ट परीक्षा का शुभारंभ किया। नीमच जिला ताइक्वांडो संघ के मनोज सिंह लोधा समस्त पदाधिकारी मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ के सचिव वीरेंद्र सिंह पंवार एवं समस्त परिजनों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
खिलाडियों में यह शामिल-
देवांशी, जागृति, मनीषा, वैष्णवी, दामिनी, हिरल, धनिष्ठा, ललिता, विनीता, डोली, कृतिका, खुशाली, रोशनी, अंजलि, प्रीशा, तमन्ना, नियति, उमेश, करण, रेहान, पार्थ, स्वास्तिक, जयवर्धन, परीक्षित, पूर्व, सुहान, रोहित, अनिल, अमन, विकास, उत्सव, हर्ष, सूरज, रोहित, चंद्रपाल, सन्नी, गौरव सैनी, गौरव जैन, तुषार, नैना, खुशी, पूजा, भूमिका, मुस्कान,निकिता, तनु, नंदिनी, हर्षित, सुहानी, आयुष, संभव, आरूष, प्रताप, हर्षित, भारती, गुंजन, विक्की, चित्रांशीका, समीक्षा, आकाश, किरण, दृष्टि, अंजली और सिखा ने भाग लिया।