ELECTION NEWS: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, जिला पंचायत का वार्ड-1, दो दावेदार मैदान में, दोनों के बीच कड़ा मुकाबला, अब 77 गांव किसके हाथों में, ग्रामीण करेंगे फैसला, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, जिला पंचायत का वार्ड-1, दो दावेदार मैदान में, दोनों के बीच कड़ा मुकाबला, अब 77 गांव किसके हाथों में, ग्रामीण करेंगे फैसला, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

ELECTION NEWS: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव, जिला पंचायत का वार्ड-1, दो दावेदार मैदान में, दोनों के बीच कड़ा मुकाबला, अब 77 गांव किसके हाथों में, ग्रामीण करेंगे फैसला, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

मंदसौर। जिला पंचायत का चुनावीरण भी मंदसौर जिले में भी रौमांचक होता नजर आ रहा है। यहां प्रत्याशी अपनी दावेदारी पेश करने के बाद चुनावी दंगल में अपना लक आजमा रहे है। यहां अपनी-अपनी दावेदारी पेश करने के बाद प्रत्याशियों के बीच भी मुकाबला कड़ा देखने को मिल रहा है। जिला पंचायत के इसी रौमांचक मुकाबले के बीच जिला पंचायत के ही वार्ड- 1 से बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। 

बताया जा रहा है कि वार्ड- 1 के चुनावी घमासान में भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी संगीता पिता राधेश्याम चौहान बही पार्श्वनाथ, तो वहीं कांग्रेससे अधिकृत प्रत्याशी रानी पति अशोक खिंची मैदान में है, और यह दोनों ही उम्मीदवार एक दूसरे और मानों जैसे कांटे की टक्कर दे रहें हों। हालांकि असल चुनावीरण में कौन दम दिखा रहा है, इसका फैसला जनता के मतदान के बाद ही हो पाएगा। 

गौरतलब है कि जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक- 1 में कनघटटी, मनासा खुर्द, बरखेड़ा देव, चंगैरी, मौल्याखेड़ी, पहेड़ा, बरखेडा जयसिंह, बही पार्श्वनाथ, सौकड़ी, खंखराई, बरूजना, निनौरा, उमरिया, सोनी, सेमली, बालागुड़ा, बरखेड़ा पंथ, गुड़भेली, मुंदेड़ी, हरसोल, सुठौद, काचरिया नौ, बोरखेड़ी, पिपलिया विश्निया और खेरखेड़ा आदि गांवों को मिलाकर कुल 77 गांव पंचायत के वार्ड- 1 में आते है। साथ ही यहां करीब 45 हजार मतदाता है। जिनका अमूल्य वोट ही वार्ड का भविष्य तय करेगा।