BIG BREAKING: नायब तहसीलदार पहुंचे मौके पर, बाहर आया जमीन में दफन राज, नवजात की जगह निकला कुछ और, मामला महू-नीमच हाईवे का, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
नायब तहसीलदार पहुंचे मौके पर, बाहर आया जमीन में दफन राज, नवजात की जगह निकला कुछ और, मामला महू-नीमच हाईवे का, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
मंदसौर। महू-नीमच हाईवे पर नवजात मिलने की सूचना के बाद एसडीएम और तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में कर्मचारियों ने गड्डे को खोदा। जिसके बाद जमीन में दफन राज भी बाहर आ ही गया। दरअसल, जिस पाइप लाइन के लिए को ठीक करने के लिए कर्मचारी ने गड्डे खोदा था। वहां एक कुत्ते का बच्चा निकला। अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद पूरे वाक्ये का खुलासा हो गया।
गौरतलब है कि महू-नीमच हाईवे स्थित टेकरी वाले बालाजी मंदिर के पीछे नगर परिषद के कर्मचारी पानी की पाइप लाइन ठीक कर रहे थे। इस दौरान कर्मचारियों ने पाइप से हो रहे लिकेज को बंद करने के लिए गड्डे खोदा, लेकिन यहां गड्डे खोदते ही जमीन में नवजात का शव नजर आया। इसके बाद कर्मचारियों ने पिपलियामंडी थाने पर घटनाक्रम की सूचना दी, सूचना मिलते ही पिपलियामंडी थाने में पदस्थ एसआई रितेश डामोर और मोहर लाल वर्मा मौके पर पहुंचे। फिर एसडीएम शर्मा और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, और उसके बाद पूरे वाक्ये का खुलासा हो गया।