BIG NEWS : नीमच का मानपुर गांव, बारिश में मुश्किल डगर यहां की,ग्रामीणों ने उठाई मांग ,जल्द हो समाधान,जिम्मेदारों का जवाब भी आया सामने,पढ़े ये खबर

नीमच का मानपुर गांव, बारिश में मुश्किल डगर यहां की,

BIG NEWS : नीमच का मानपुर गांव, बारिश में मुश्किल डगर यहां की,ग्रामीणों ने उठाई मांग ,जल्द हो समाधान,जिम्मेदारों का जवाब भी आया सामने,पढ़े ये खबर

सरवानिया महाराज। नीमच तहसील का ग्राम मानपुरा समय काल देश परिस्थिति के समय का गांव होकर यंहा ठाकुरों की बस्ती है। करीब 2000 हजार लोगों की आबादी वाली ग्राम पंचायत सेमली चंन्द्रावत का हिस्सा है मानपुरा। इस गांव को सरवानिया महाराज से जोड़ने वाला सेदरिया का मार्ग आजादी के पच्हत्तर साल बाद भी  कच्चा ही है जिसके कारण यंहा के लोगों का सरवानिया महाराज से सिधा संपर्क कट जाता है। यही मार्ग सेदरिया , चारण पिपलिया भी पहुंचाता है।

नीमच डिवीजन का गांव मानपुरा सेमली चंन्द्रावत से तो जुड़ा हुआ है लेकिन सरवानिया साईड कच्ची है जिसमें बरसात के दिनों मे पानी भर जाता है जिसके कारण यंहा के रहवासियों को रोजमर्रा के कार्यों मे आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर सड़क बनाने को लेकर कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन आज दिन तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मजबुरन लोगों को इस उबड़खाबड़ ओर गड्ढों वाले पानी भरें मार्ग से सरवानिया आना जाना पड़ रहा है। ग्राम के पप्पू सिंह , जोरावरसिंह ,लाखन सिंह , प्रेमसिंह ,अभयसिंह , रघुवीर सिंह , अर्जुन सिंह , जितेंद्र सिंह , मनोहर सिंह , बापू सिंह , युवराज सिंह , पदमसिंह , सुरेंद्र सिंह , सुनिल सिंह सहित ग्राम सेदरिया के उदयराम , माधवसिंह , मदनलाल , मुकेश सहित अनेक ग्रामीणों ने सरवानिया महाराज से सेदरिया तक सड़क निर्माण की मांग की है। 


_________
देनिक कार्य होते है प्रभावित,,,,
-------------------------------------------
ग्राम मानपुरा के नवलसिंह चुण्डावत ने बताया की ग्राम की आबादी के मान से दो पहिया ,चार पहिया तथा ट्रेक्टर करीब दोसो वाहन है जिनके माध्यम से सरवानिया महाराज बाजार सहित अन्य देनिक कार्यों हेतू आना जाना पड़ता है जिसके चलते वाहन चालकों को इस खराब कच्चे मार्ग पर पानी भरे होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग पर रोजमर्रा के कार्यों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। सरवानिया महाराज से दो किलोमीटर की दुरी वाला यह कच्चा मार्ग इन दिनों हमारे लिए परेशानी का सबब बन गया है। 


_________
नीमच का गांव जोड़ना जावद के सरवानिया से,,,,,,,,
-------------------------------------------
ग्राम सेदरिया मानपुरा आदि ग्राम व्यवस्था की द्रष्टि से नीमच तहसील के ग्राम है। लेकिन इन गांवों की नजदीकियां सरवानिया से है यंहा के रहवासियों के लिए सरवानिया का बाजार सबसे समीप वाला होकर सुलभ है। शासन प्रशासन इस मार्ग को अगर पक्का बनाता है तो यह एक दोनों तहसीलों को जोड़ने वाला मार्ग होने के साथ साथ यहां के लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
-------------------------------------------
मिसिंग मार्ग है तो प्रपोजल बनायेंगे
-------------------------------------------
हमारी नजर मे ऐसा कोई मार्ग नहीं है ज़ो गांवों से नहीं जुड़ा फिर भी सरवानिया महाराज से सेदरिया तक कच्चा मार्ग है तो हो सकता है वो मिसिंग मार्ग हो। ग्रामीणों की आने जाने मे दिक्कतों का ध्यान रख प्रपोजल बनाकर शासन को भेजेंगे।
" पकंज खराड़ी " 
एसडीओ पीडब्ल्यूडी नीमच।