BIG NEWS : कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का मार्गदर्शन, और नीमच जिले ने मारी बाजी, टॉप 5 की सूची में शामिल, DM साहब ने इन्हें दिया श्रेय, पढ़े खबर
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का मार्गदर्शन
नीमच। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल्स पर प्राप्त शिकायतो में माह दिसंबर 24 की ग्रेडिंग में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में नीमच जिला लगातार दूसरी बार ए ग्रेड के साथ प्रदेश के टॉप 4 जिलों शामिल हुआ है। डिप्टी कलेक्टर संजीव साहू ने बताया कि, माह दिसंबर 24 में 3257 प्राप्त शिकायतो में से संतुष्टि के साथ बंद शिकायतों का वेटेज (60%) में से 50.72 % एवम 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का वेटेज (20%) में से 14.33 % कुल वेटेज 84.76 % के साथ नीमच जिले को A रेटिंग प्राप्त हुई।
उल्लेखनीय है कि, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण केलिए विशेष शिविर आयोजित कर एक-एक आवेदक से चर्चा कर शिकायतों का निराकरण संतुष्टि के साथ करवाया गया। शहरी विकास अभिकरण एवं राजस्व विभाग द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट में विशेष सिविल आयोजित किए गए और आवेदकों को शिविर में बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना गया और उनका निराकरण किया गया।
फल स्वरुप आवेदकों द्वारा शिकायत को संतुष्टि के साथ बंद करवाया गया है। इसी का परिणाम है कि, नीमच जिला सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण मैं प्रदेश के सभी जिलों में से चौथा स्थान हासिल कर पाया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने इस उपलब्धि का श्रेय नीमच जिले के सभी जिला अधिकारियों एवं उनकी टीम तथा सभी अधिकारी कर्मचारियों को दिया है।