NEWS: बाइक पर कर रहा था अवैध शराब का परिवहन, अचानक जीरन पुलिस से हुआ सामना,ग्राम फोफलिया का राधाकिशन गिरफ्तार
बाइक पर कर रहा था अवैध शराब का परिवहन, अचानक जीरन पुलिस से हुआ सामना,ग्राम फोफलिया का राधाकिशन गिरफ्तार

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में अवैध शराब की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए बल्क मात्रा में अवैध हाथ भट्टी की शराब के साथ एक बाइक सवार को पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के अनुसार दिनांक 09.02.2022 मुखबीर द्वारा सुचना मिली की गाँव फोफलिया का राधाकिशन पिता मगनीराम जाती मीणा 45 साल मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 44 एमए9190 बजाज प्लेटीना से पठार मगरा तरफ से अवैध हाथ भटट्टी शराब लेकर आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम ने फोफलिया व रायनखेडा के बीच आम रोड मोड पर नाकाबंदी की। इसी बीच जंगल तरफ से एक मोटर सायकल आती दिखी।
जिसे रोक तलाशी के दौरान मोटर सायकल के पीछे काले रंग ट्युब जिसके दोनों मुंह रबर से बांध रखे थे में अवैध हाथ भट्टी की 60 लीटर कच्ची शराब पाई गई। जिस पर आरोपी को पकड़ कर थाने लाया गया। जहां इसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त कार्यवाही सउनि. यशवन्त कुमार, प्रआर. प्रदीप शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, आर. श्रीपालसिंह चन्द्रावत के द्वारा की गई।