NEWS : जिला अभिभाषक संघ की प्रारंभिक मतदाता सूची जारी, 5 अप्रैल तक कर सकेंगे दावे-आपत्ति, फिर होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पढ़े खबर,

जिला अभिभाषक संघ की प्रारंभिक मतदाता सूची जारी, 5 अप्रैल तक कर सकेंगे दावे-आपत्ति,

NEWS : जिला अभिभाषक संघ की प्रारंभिक मतदाता सूची जारी, 5 अप्रैल तक कर सकेंगे दावे-आपत्ति, फिर होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, पढ़े खबर,

नीमच जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव अधिकारी व कार्यकारिणी की विशेष बैठक हुई, जिसमें 264 सदस्य पात्र निकले हैं, जिनके नाम की प्रारंभिक सूची शुक्रवार को जारी की है, जिस पर अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो 5 अप्रैल तक प्रस्तुत किए जा सकेगी, जिसके निराकरण के साथ ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा,जिला न्यायालय में पिछले कुछ दिनों से चुनावी माहौल बना हुआ है, भले ही अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी कई दावेदार सक्रिय हो गए हैं, 14 मार्च को वर्तमान कार्यकारिणी ने कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए संगठन के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किये थे,

चुनाव अधिकारी यदुनाथ सिंह बावल व बालकुष्ण शर्मा ने बताया, चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया जारी है, नाम जोड़ने व काटने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुक्रवार को चुनाव कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता महेश पाटीदार, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे,उन्होंने बताया कि जिन सदस्यों का स्टेट बार काउंसलिंग से डिक्लियरेशन फार्म भरा है, उनमें से जिला संघ के जिन सदस्यों का सदस्यता शुल्क जमा था, उन्हें पात्र मानते हुए अंतिम सूची में शामिल किया गया, जिसका प्रकाशन कर दिया है, जिन पर 5 अप्रैल तक दावे-आपत्ति ली जाएगी, अगर उसमें से कोई भी आपत्ति योग्य पायी गई, तो उसका निराकरण कर अंतिम सूची जारी की जाएगी, इसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा,

नई कार्यकारिणी का गठन 15 अप्रैल तक किया जा सकता है, चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और दो कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए प्रक्रिया होगी, उसमें भी नियमानुसार उम्मीदवार भाग ले सकेंगे, एक पद पर एक से अधिक दावेदार होने पर मतदान किया जाएगा, इसके बाद सर्वाधिक मत प्राप्त होने वाले सदस्यों को नई कार्यकारिणी का पदाधिकारी घोषित किया जाये गए,