BIG NEWS: महीनों पहले अपहरण, जावद थाने में FIR...! MP-राजस्थान के जिलों में टीम की दबिश, लगातार प्रयास पर मिली सफलता, मीलों दूर से बालिका दस्तयाब, आरोपी भी गिरफ्तार, खाकी की मेहनत ऐसे लाई रंग, अब पुलिस को मिलेगा इनाम, पढ़े ये खबर
महीनों पहले अपहरण, जावद थाने में FIR...! MP-राजस्थान के जिलों में टीम की दबिश, लगातार प्रयास पर मिली सफलता, मीलों दूर से बालिका दस्तयाब, आरोपी भी गिरफ्तार, खाकी की मेहनत ऐसे लाई रंग, अब पुलिस को मिलेगा इनाम, पढ़े ये खबर
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी सुन्दर सिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा दिनांक 14.11.2022 को जावद थाना क्षेत्र से अपहृत हुई बालिका को राजस्थान के आमलोई जिला राजसमन्द से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 15.11.2022 को सूचनाकर्ता कुमुद (बदला हुआ नाम) के पिता द्वारा जावद थाने पहुंचे। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, मेरी बेटी कुमुद (बदला हुआ नाम) स्कूल से ही कोचिंग जाने का बोलकर घर से बिना बताए कही चली गई है, जिसे काफी तलाश करने के बाद भी नही मिली। सूचना पर थाने में अपराध क्र. 520/22 धारा- 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
फिर प्रकरण की विवेचना लगातार बारीकी से कर अपहृत बालिका कुमुद (बदला हुआ नाम) की तलाश शुरू की व सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी अनुसंधान करते हुए बालिका के अपहरणकर्ता को ज्ञात कर आरोपी पिन्टू पिता कालूदास बैरागी निवासी गरदाना थाना निकुम्भ, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को प्रकरण में पिन्टू को नामजद किया। पिन्टू बैरागी की तलाश उसके निवास स्थान गरदाना व रिश्तेदारों के घर ग्राम वणी, बिहारीपुरा, हथियाना, अम्बामाता, केली, अरनिया माली (राज.), मेघपुरा (म.प्र.) में की। साथ ही म.प्र. व राजस्थान के विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाश करते कोई ठोस जानकारी नही मिली।
ग्रामीणों द्वारा बताने पर कि, पिन्टू पहले गुजरात-महाराष्ट्र मजदूरी करने जाता था। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गुजरात-महाराष्ट्र के संभावित ठिकानों पर दबिश देते कोई सफलता नही मिली। प्रकरण में लगातार विगत 7 माह से अपहृत बालिका व आरोपी की तलाश करते बालिका की दस्तयाबी हेतु तकनीकी रूप से अनुसंधान किया। फिर मुखबीर तंत्र मजबुत करने पर आरोपी पिन्टू ग्राम आमलोइ, जिला राजसमंद राजस्थान में होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम का गठन किया। फिर टीम द्वारा पतारसी करते दिनांक- 4 मई 2023 को अमलोई में आरोपी की गिरफ्तारी व बालिका की दस्तयाबी हेतु दबिश दी।
पुलिस टीम द्वारा अमलोई पहुंचकर आरोपी व अपहर्ता के संबंध में ग्रामीणों व आरोपी पिन्टू के बारे में छानबीन व पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि, दोनों पति-पत्नि के रूप में रहकर लोगो के यहां खुली मजदूरी कर निवासरत है। आरोपी व अपह्ता के फोटो आमजन को दिखने पर दोनो को पहचाना व बताया कि, दोनों पिछले कुछ दिनों से यहां देखे जा रहे है। पुलिस टीम द्वारा अमलोई में सघन तलाशी अभियान चलाया जाकर अपहृत बालिका कुमुद (बदला हुआ नाम) को पिन्टू के कब्जें से से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की गिरफ्तारी पश्चात प्रकरण में धारा 366, 376 (2) (द), 376 (3) भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के इजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल जावद निरुद्ध करने का आदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बालिका की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रूपयें 5 हजार के ईनाम की घोषणा की गई थी।
सराहनीय भूमिका-
उक्त महत्वपूर्ण सफलता में निरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, उप. निरीक्षक शशिकला चौहान, प्रआर सौरभ सिंह, आरक्षक रविन्द्र पाटीदार, महिला आर. शिल्पा देवड़ा एवं सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे, आरक्षक लखन प्रताप सिंह एवं कुलदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।