NEWS : शिक्षा के क्षेत्र में मंदसौर पुलिस जवान की सराहनीय पहल, जरूरतमंद बच्चों को मिल रही नई राह, पढ़े खबर
शिक्षा के क्षेत्र में मंदसौर पुलिस जवान की सराहनीय पहल
पिपलियामंडी। नगर में शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल करते हुए आरक्षक सुंदर सिंह, जो चौकी मुल्तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर में पदस्थ हैं, लगातार गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनकी कोचिंग फीस भरने में भी सहयोग कर रहे हैं। उनकी इस सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता ने कई बच्चों के भविष्य को नई दिशा देने का कार्य किया है।

इसी सेवा भावना को देखते हुए रविवार को दयानंद कोचिंग सेंटर पिपलियामंडी के संस्थापक दयाराम पाटीदार व संपूर्ण स्टाफ द्वारा आरक्षक सुंदर सिंह का सम्मान किया गया। संस्था की ओर से बताया गया कि सुंदर सिंह का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देता है और अन्य लोगों को भी प्रेरित करता है कि वे शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे बच्चों की सहायता हेतु आगे आएं।
