POLITICS NEWS : म.प्र. में मोहन सरकार, और मंत्रिमंडल की चर्चा अब जोरों पर, दिखेंगे नए चेहरे, या पुरानों को फिर मिलेगा मौका, संभावितों के नाम भी आएं सामने, तो नीमच-मंदसौर से भी ये नाम लिस्ट में, पढ़े ये खबर

म.प्र. में मोहन सरकार

POLITICS NEWS : म.प्र. में मोहन सरकार, और मंत्रिमंडल की चर्चा अब जोरों पर, दिखेंगे नए चेहरे, या पुरानों को फिर मिलेगा मौका, संभावितों के नाम भी आएं सामने, तो नीमच-मंदसौर से भी ये नाम लिस्ट में, पढ़े ये खबर

भोपाल। म.प्र. में मोहन सरकार बनने के साथ ही मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाओं का दौर लगातार जारी है। रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दिल्ली जा सकते हैं, और संभावना है कि, कौन मंत्रिमंडल में शामिल होगा और दिग्गज बेताओं की भूमिका पर चर्चा वरिष्ठ नेतृत्व से हो सकती है। जिसके बाद अंतिम मोहर लगाने के साथ ही 18 दिसंबर को मंत्री शपथ भी ले सकते है। 

गौरतलब है कि, म.प्र. में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद विधायक दल की बैठक के बाद जहां प्रदेश के नए मुखिया के रूप में डॉ. मोहन यादव को चुना गया, तो वहीं दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को बनाया गया, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ। पहले खबर आई थी कि, ये विस्तार 16 को होगा, लेकिन अब सूत्र बता रहे है कि, 17 को एक बैठक के बाद दिल्ली से हरी झंडी मिलने पर 18 को नए मंत्रियो की शपथ हो सकती है। 

वहीं ये भी जानकारी में आया है कि, गुजरात फार्मूला यहां भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अपना सकता है, और ज्यादा से ज्यादा मौका मोहन सरकार में नए चेहरों को मिलने की संभावना है, जबकि विधानसभा में जीते दिग्गज नेताओं की भूमिका अब तक साफ नहीं हुई है, वहीं खबरे ये भी है कि, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने मंत्री पद लेने से मना ही कर दिया है, लेकिन वे अपने नाम जरूर दे सकते है, या उनकी भूमिका मंत्रीमंडल के चयन में हो सकती है। 

पार्टी के अंदरूनी सूत्र तो ये भी बताते है कि, जातिगत समीकरणों के साथ ही ट्रेक रिकॉर्ड के आधार को देखते हुए मंत्री यहां बनाये जाएंगे। जिसके लिए एक गाईड लाईन भी वरिष्ठ नेताओं को दी जा चुकी है, और उसी आधार पर ही लिस्ट की जा रही है। जिसे दिल्ली भेजा जायेगा है, और अंतिम मोहर लगने के बाद ही कौन-कौन मंत्रिमण्डल में शामिल होगा, ये पता चल पायेगा। 

मोहन सरकार के संभावित मंत्री कौन कौन...!  

1. विश्वास सारंग भोपाल 

2. कृष्ण गौर 

3. गोविंद राजपूत, सुरखी सामान्य वर्ग

4. हरीशकंर खटीक, जतारा एससी

5. रमेश मेंदोला, इंदौर (क्रमांक- 2)

6. ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, पन्ना 

7. तुलसी सिलावट, सांवेर

8. रीति पाठक, सीधी 

9. मनीषा सिंह, जयसिंह नगर 

10. संजय पाठक, विजयराघव गढ़ 

11. अजय विश्नोई, बड़वानी 

12. राकेश सिंह, जबलपुर पश्चिम

13. संपतिया उइके, मंडला 

14. प्रभुराम चौधरी, सांची 

15. एंदलसिंह कंसाना, सुमावली

16. प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर 

17. विजय शाह, हरसूद 

18. अर्चना चिटनीस, बुरहानपुर 

19. निर्मला भूरिया, पेटलावद 

20. धर्मेंद्र लोधी, जबेरा

21. दिव्यराज सिंह, सिरमौर 

22. चेतन कश्यप, रतलाम 

नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र से भी मंत्री बनाये जाने की चर्चाये भी जोरों पर है, हालांकि यहां से एक डिप्टी सीएम के रूप में जगदीश देवड़ा को पहले ही मौका दें ही दिया गया है, जबकि अब पिछली सरकार में मंत्री रहें जावद से विधायक ओमप्रकाश सखलेचा और हरदीप सिंह डंग मंत्री पद की दौड़ में फ़िलहाल आगे ही दिख रहे है, जबकि राजपूत कोटे में क्षेत्र में एक मात्र विधायक के रूप में भारी मतों से जीतकर आये नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार का दावां भी काफी मजबूत माना जा रहा है, नए चेहरों में अगर क्षेत्र से जगह दी गई, तो परिहार को मंत्री पद मिल सकता है, वहीं राजेंद्र पांडेय भी ब्राह्मण चेहरे के रूप में बड़ा नाम है, ऐसे में उनके नाम पर भी चर्चा है।