NEWS: चीताखेड़ा के वनांचल में चला लाखों के भूमिपूजन का दौर, भेरूलाल को मिला मकान, विधायक परिहार बोले- गांव के विकास से देश का विकास, पढ़े खबर

चीताखेड़ा के वनांचल में चला लाखों के भूमिपूजन का दौर

NEWS: चीताखेड़ा के वनांचल में चला लाखों के भूमिपूजन का दौर, भेरूलाल को मिला मकान, विधायक परिहार बोले- गांव के विकास से देश का विकास, पढ़े खबर

नीमच। विकास पर्व में नीमच विधानसभा क्षेत्र में विधायक दिलीप सिंह परिहार के द्वारा जगह-जगह लोकार्पण भूमिपूजन किए जा रहे है। इसी कढ़ी में मंगलवार की सुबह से भाजपा दक्षिण मंडल के चीताखेड़ा के गांधीपुरा, धमनिया जागीर, पथरिया, बरकती, कानपुरा, जामनगर, चेनपुरा, पावड़ा कला में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर टीन शेड निर्माण, घोसुंडी जागीर में 7.14 लाख की लागत से बनने वाले सी रोड निर्माण का भूमि पूजन एवं ग्राम पंचायत मावली जागीर में 6 लाख 50 हजार की लागत की सीसी रोड़ निर्माण भूमि पूजन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि, पानी के संचय के लिए हमने कई बांधो का निर्माण किया है, भगवानपुरा में भी बांध बनेगा। गांधी सागर का पानी हर मजरे टोले तक पहुंचेगी। वणांचल वासियों ने सनातन संस्कृति को बचाया हुआ है। राममंदिर का संकल्प भाजपा ने लिया, और जिसे पूरा किया। भादवामाता का मास्टर प्लान के अंतर्गत मंदिर का विस्तार शुरू हो गया। वनंचलनवासी प्रकृति प्रेमी है। लाडली बेटियों के जन्म से विवाह तक की सभी तरह की व्यवस्था मुख्यमंत्री द्वारां की है। बुजुर्गो की पेंशन राशि भी 600 से बढ़ाकर 1000 करने का प्रावधान हमारी सरकार ने किया। प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में निरंतर 1000 रुपये मासिक डालने का काम जारी है। किसान सम्मान निधि देने का काम सरकार कर रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम कानपुरा के भेरूलाल के मकान में प्रवेश करवाया। सरकार की योजना से बने इस मकान को पाकर खुश है, व इस हेतु उन्होंने मोदी एवं शिवराज सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चोहान, मण्डल अध्यक्ष मधु राजोरा एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष लक्षमण सिंह भाटी ने अपने विचार रख सरकार द्वारा किये विकास कार्यो पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर जनपद सदस्य सुनीता लबाना, तहसीलदार जाग्रति जाट, मण्डल महामंत्री शुभम शर्मा, किशन शर्मा, दिलीप सुथार, रजनीश शर्मा, किशोर दास बैरागी, सरपंच अम्बालाल भील, जितेंद्र अहीर, पुखराज जाट, कंवर लाला मीना, भेरूलाल, सरपंच रमेश भील, उपसरपंच नाना लाल मीना सहित ग्रामीणजन रहे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मनोहर रावत ने माना।