BIG NEWS : इस माह की पहली तारीख से शुरू होगा मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र, पहला बजट पेश करेगी मोहन सरकार, लगातार होगी बैठके, तैयारियों में जुटा विभाग, पढ़े खबर
पहला बजट पेश करेगी मोहन सरकार
डेस्क। मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी की गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की चर्चा और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधूसिचना जारी की। मानसून सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से होगी, जो 19 जुलाई तक जारी रहेगी। इस सत्र में कुल 14 बैठकें होगी। जिसमे प्रदेश की मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले हफ्ते में प्रदेश की मोहन सरकार की ओर से बजट पेश किया जाएगा। फरवरी में बजट सत्र के दौरान लोकसभा चुनाव के कारण एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए अधिक का लेखानुदान पेश किया गया था। विभागीय बजट अनुमानों पर चर्चा के बाद विनियोग विधेयक पारित कर विधि एवं विधायी विभाग के माध्यम से राज्यपाल की अनुमति के लिए भेजा जाएगा।
1 से 19 जुलाई तक इन तारीखों में होगी बैठकें-
विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 14 बैठक होंगी। इन बैठकों के लिए तारीखें भी तय की जा चुकी हैं। सत्र की शुरुआत 1 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। इस सत्र में 2 जुलाई, 3 जुलाई, 4 जुलाई, 5 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 15 जुलाई, 16 जुलाई, 18 जुलाई और 19 जुलाई 2024 को बैठकें आयोजित होंगी।
बजट की तैयारियों में जुटा विभाग-
अब वित्त विभाग ने बजट की तैयारी शुरू कर दी हैं। 2024-25 पूर्ण बजट के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट के प्रस्ताव मंगाए हैं। साथ ही सभी विभागों के साथ उप-सचिव स्तरीय मीटिंग का दौर जारी है। बजट के लिए सभी विभागों के साथ ये बैठकें 5 जून तक जारी रहेंगी। इसके बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठकें होंगी।