OMG ! तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, शपथ ग्रहण का जश्न, BJP कार्यालय में लगी भीषण आग, दमकल की मदद से पाया काबू...! घटना MP के इस जिले की, पढ़े खबर

तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

OMG ! तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, शपथ ग्रहण का जश्न, BJP कार्यालय में लगी भीषण आग, दमकल की मदद से पाया काबू...! घटना MP के इस जिले की, पढ़े खबर

भोपाल। केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार और नरेन्द्र मोदी द्वारा तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर रविवार की रात मनाए जा रहे जश्न के दौरान इंदौर में भाजपा कार्यालय में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैली और पूरे दफ्तर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद इंदौर में जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा था। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आतिशबाजी का आयोजन रखा था। इस दौरान चिंगारी कार्यालय के ऊपर की मंजिल में रखे पुराने सोफे पर गिरी और आग फैल गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।