BIG NEWS: जघन्य हत्या कर बोरे में बांधी लाश, और फेंक दी यहां, जब फैली सनसनी, तो पुलिस भी पहुंची मौके पर, जांच के बाद मिली बड़ी सफलता, आरोपी अरबाज और अनीस गिरफ्तार, युवक को क्यों उतारा मौत के घाट, कारण जान कांप जाएगी रूह, मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का, पढ़े ये खबर
जघन्य हत्या कर बोरे में बांधी लाश
नीमच। एसपी अमित तोलानी के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया एवं मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन तथा रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में रामपुरा थाना एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 18 अक्टूबर को सूचनाकर्ता रऊफ पिता ईमाम बक्श नियारगर (52) निवासी मुल्तानी मोहल्ला रामपुरा रिपोर्ट किया कि, मेरा लड़का समीर नियारगर (26) दिनांक- 17 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे घर से हौंडा शाईन बाइक नंबर एमपी.44.एमएच.1721 लेकर बिना बताये कही चला गया। उक्त रिपोर्ट पर से रामपुरा थाने पर गुम इंसान प्रकरण क्रमांक- 37 / 2023 कामय कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दिनांक- 20 अक्टूबर को ग्राम जन्नौद में मनासा-रामपुरा रोड़ पर तीलसाई नदी की पुल के नीचे छोटी पुलिया के पास पानी में जन्नौद की तरफ किनारे पर एक सफेद टाट के बोरे में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। जिस पर से रामपुरा थाने पर मर्ग क्रमांक- 28 / 23 धारा- 174 जा.फौ. का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात मृतक की पहचान समीर नियारगर पिता रऊफ नियारगर निवासी मुल्तानी मोहल्ला रामपुरा के रूप में होने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 220 / 23 धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
फिर घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित तोलानी द्वारा मनासा एसडीओपी विमलेश उईके के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक मनोजसिंह जादौन के कुशल नेतृत्व में रामपुरा थाना एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम गठन किया। रामपुरा एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य तकनीकी संसाधनों एवं आसूचना तंत्र से प्राप्त इनपुट का सुक्ष्म विश्लेषण उपरांत घटना के आरोपियों की पहचान रामपुरा निवासी अरबाज एवं अनिस के रूप में हुई।
फिर दिनांक- 29 अक्टूबर को मुखबीर सूचना के आधार पर घटना में संल्पित दोनों आरोपियों अरबाज एवं अनिस को गिरफ्तार किया, और पूछताछ के दौरान मृतक समीर नियारगर के साथ आपसी मतभेद को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों द्वारा समीर नियारगर की हत्या कर लाश को बोरे में बांधकर ग्राम जन्नीद में मनासा रामपुरा-रोड़ पर तीलसाई नदी की पुल के नीचे फेंकना स्वीकार किया। मृतक समीर एवं आरोपी अरबाज दोनों आपस में पारिवारिक सदस्य होकर भाई है।
यह आरोपी गिरफ्तार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने अरबाज पिता अब्दुल अजीज (21) निवासी मुल्तानी मोहल्ला रामपुरा और मोहम्मद अनीस पिता मोहम्मद बशीर (24) निवासी रामपुरा को गिरफ्तार किया।
इनकी सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक मनोजसिंह जादौन, उप निरीक्षक विपीन मसीह, प्रधान आरक्षक मनोजसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल), आरक्षक लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), पंकज पाटीदार विजय गुर्जर, सउनि चैनराम हाड़ा, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़ (सायबर सेल), आरक्षक कुलदीप सिंह (सायबर सेल), कारूलाल गायरी (सायबर सेल), प्रआर रूपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. घनश्याम माली, अनिल भगौरा, प्रहलाद गुर्जर, अमित शक्तावत, रघुवीर सिंह, दिनेश पंवार, अर्जन डामोर, म.आर. ममता परमार, आर देवेन्द्र सिंह (थाना मनासा), आर. नरेन्द्र जोशी (डीएसबी) की सराहनीय भूमिका रही।