BIG NEWS: सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर मिस्ट्री, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार, क्या शूटर से निकला कनेक्शन...? पढ़े खबर
सुखदेव गोगामेड़ी मर्डर मिस्ट्री
डेस्क। राजस्थान में राजपूत करणी सेना नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी एक महिला को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। जिसकी जानकारी पुलिस ने दी। वहीं मामले में रविवार को गिरफ्तार किए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि, पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की हत्या से पहले करीब एक सप्ताह तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर में रह रही थी पूजा सैनी-
पूजा सैनी अपने पति के साथ जयपुर के जगतपुरा में किराये के फ्लैट में पूजा बत्रा के नाम से रह रही थी, और उसका पति महेन्द्र कुमार मेघवाल ऊर्फ समीर घर से फरार है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूजा सैनी और उसका पति महेंद्र शूटर नितिन फौजी के लिए हथियार तस्करों के रूप में काम करते थे। जोसेफ ने बताया कि महेंद्र कुमार मेघवाल कोटा का हिस्ट्रीशीटर है और फरार है।
किसके लिए काम करती थी पूजा-
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि, नितिन फौजी 28 नवंबर को टैक्सी से जयपुर आया और महेंद्र मेघवाल से मिला जो उसे जगतपुरा स्थित अपने फ्लैट में ले गया जहां वह एक सप्ताह तक रहा। उन्होंने बताया कि नितिन फौजी महेन्द्र मेघवाल के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था. घटना वाले दिन महेन्द्र ने आधा दर्जन से अधिक पिस्तौल व भारी मात्रा में कारतूस दिखाये, जिनमें से नितिन ने कुछ हथियार ले लिए. उन्होंने बताया कि मेघवाल की पत्नी पूजा नितिन को खाना बनाकर परोसती थी.