NEWS : नई मंडी में चोरी, इस फर्म को बनाया निशाना, और उड़ा ले गए गेहूं की बोरियां, अब पुलिस जुटी जांच में, पढ़े खबर
नई मंडी में चोरी, इस फर्म को बनाया निशाना
नीमच। किसानों की सुविधाओं को देखते हुए उन्हें नीमच जिले में चंगेरा कृषि उपज मंडी के रूप में नई सौगात दी है, लेकिन यहां किसानों की उपज सुरक्षित नहीं है, और चोरी की घटनाएं आएं दिन सामने आती ही रहती है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यहां मौजूद बनवारीलाल रामस्वरूप नामक फर्म को बीती रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया, और फर्म में रखी गेहूं की 10 बारियों पर हाथ साफ कर दिया। जब बुधवार सुबह व्यापारी मौके पर पहुंचे, तो घटना का खुलासा हुआ।
बताया जा रहा है कि, अज्ञात चोर 6 बोरियां झाड़ियों में ही फैंक गए, बल्कि चार बोरियां अब भी लापता है। वहीं घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरें भी खराब है। ऐसे में पुलिस को भी जांच करने में थोड़ी परेशानी होगी। हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।