OMG ! बचाओं मुझे कोई खींच रहा है... फिर नंदा डूब गया पानी में, और हो गई अकाल मौत, अरनिया ढाणी में मिला शव, घटना के बाद ग्रामीणों में क्यों फैली दहशत, पढ़े मनीष जोलान्या की खबर
बचाओं मुझे कोई खींच रहा है...
मनासा। विकासखंड के ग्राम अरनिया ढाणी निवासी व्यक्ति नंदा पिता भागीरथ मीणा (45) बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे करीब गांव के ही समीप नदी मे डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की शंका है कि, मगरमच्छ ने उसको अपना शिकार बनाया है। हादसे के वक्त लोगो ने मौके पर मगरमच्छ भी देखा है।
जानकारी अनुसार बुधवार को ग्राम अरनिया ढाणी निवासी नंदा पिता भागीरथ मीणा रोजाना की तरह पशुओं को चराने के लिए नदी के पास गया था, और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालाकि चर्चा यह भी है कि, एक बकरी चराने वाले व्यक्ति ने उसको नदी के पानी में डूबते देखा। डूबते हुए व्यक्ति जोर जोर से चिल्ला रहा था। मुझे बचाओ कोई मुझे खींचकर ले जा रहा है।
ग्रामीणों की शंका है कि, मगरमच्छ ने उसके ऊपर हमला किया और उसको पानी में खींचकर ले गया। जिस से उसकी मौत हो गई। वन विभाग अधिकारी आरआर परमार का कहना है कि, उक्त व्यक्ति के शव पर किसी भी प्रकार के घाव के निशान नहीं मिले हैं। अगर मगरमच्छ का हमला होता तो शरीर पर कुछ घाव के दातों के निशान मिलते। हालांकि रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्टिंबर के जरिए मृतक व्यक्ति के शव को स्थानीय लोगो की मदद से पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रामपुरा के शासकीय अस्पताल भिजवाया।पोस्टमार्टम के बाद ही असल घटना का कारण सामने आएगा।