NEWS: नैकी का वाहन पहुंचा मनासा, इन क्षेत्रों में गई अधिकारीयों टीम, जरूरतमंदों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, पढ़े खबर
नैकी का वाहन पहुंचा मनासा, इन क्षेत्रों में गई अधिकारीयों टीम, जरूरतमंदों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, पढ़े खबर
नीमच। जिला कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं अपर कलेक्टर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी प्रशासक नेहा मीना के मार्गदर्शन में निरंतर जरूरतमंदों को सर्दी से सुरक्षा की दृष्टि से कंबल वितरण किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में पुलिस विभाग के सौजन्य से प्राप्त कंबलों को दिनांक- 28 अक्टूबर शाम 7 बजे मनासा के विभिन्न क्षेत्र जोगणिया माता मंदिर के पीछे आदिवासी बस्ती, पुलिस कॉलोनी के पास गाडोलिया बस्ती, बीएसएनल ऑफिस के सामने, आरएलबी चौराहा, बस स्टैंड, नीमच नाका, चौधरी कालोनी के पास बनी बस्ती, शासकीय हॉस्पिटल झुग्गी बस्तियों में जरूरतमंद, गरीब बेसहारा एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए।
उक्त अभियान में मनासा एसडीएम पवन बारिया, एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, टीआई मनासा के.एल डांगी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनासा एमएस वशिष्ठ, डॉ राजेश पाटीदार, राजस्व निरीक्षक कुलदीप डामोर, कस्बा पटवारी कमलसिंह, पटवारी महेश पाटीदार, रेडक्रॉस समन्वयक उमेश चौहान जीवन तिवारी, प्रकाश सैनी, वाहन चालक विकास सांवलिया एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में गरीब एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए गए l