BIG NEWS : जीरन के सांई क्लिनिक पर लगा सील वाला ताला, तो आक्रोशित हुई नगर की जनता, नारेबाजी करते हुए ये लोग पहुंचे तहसील कार्यालय, और इनके पक्ष में सौंपा ज्ञापन, साथ में दें डाली ये बड़ी चेतावनी, पढ़े खबर
जीरन के सांई क्लिनिक पर लगा सील वाला ताला
नीमच। जीरन नगर में बुधवार को एक निजी चिकित्सक के अस्पताल को जिला स्वास्थ्य विभाग ने सील करते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया था। अब अस्पताल को सील करने के विरोध और डॉक्टर के पक्ष में जीरन सहित आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीण उतरे और नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां इनके द्वारा तहसीलदार के नाम उनके प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा गया।

उक्त ज्ञापन में इन्होंने बताया कि, बुधवार को शिकायती आवेदन पर जिला चिकित्सा अधिकारी (सी.एम.एच.ओ.) नीमच एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जीरन के चिकित्सा अधिकारी व स्टाफगण द्वारा जीरन नगर में मौजूद सांई क्लिनिक (डॉ. विरेन्द्र जाट) के विरूद्ध जो अनुचित एवं अवैधानिक कार्यवाही की गई है, उक्त कार्यवाही से जीरन की समस्त जनता अत्यंत आकोशित है। ऐसी स्थिति में जो कार्यवाही की गई है, उसे जल्द से जल्द वापस ली जावे।

ज्ञापन में बताया कि, अगर कार्यवाही को वापस नहीं लिया जाता है, तो नगर की जनता द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करते हुए धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। किसी भी अप्रत्याशित घटना के लिए शासन ही जिम्मेदार होगा। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि, यदि सांई क्लिनिक (डॉ. विरेन्द्र जाट) के विरूद्ध कोई भी शिकायत हुई है, तो उक्त शिकायतकर्ता का नाम सार्वजनिक किया जावे।
