BIG NEWS : चड़ोली गांव बस्ती, तालाब और पहाड़ी क्षेत्र में नशे का निर्माण, सुचना पर आबकारी और पुलिस की दबिश, संयुक्त कार्यवाही ने अवैध साम्राज्य को किया नस्ते-नाबूत, अब प्रकरण भी दर्ज, पढ़े खबर
चड़ोली गांव बस्ती

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी एन.पी सिंह एवं एडीईओ बी.एल सिंगडा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पूर्व संजय कुमार कवारे के नेतृत्व में जिला आबकारी दल ने पुलिस थाना नीमच सिटी के स्टाफ के साथ अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण-परिवहन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की गई।
इस दौरान दिनांक- 22.04.2025 को ग्राम चड़ोली की बांछड़ा बस्ती के आसपास तालाब नालों पहाड़ी सुनसान जंगलों आदि में संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर लगभग 45 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 1800 किलो महुआ लाहन जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा- 34 (1) के तहत 03 प्रकरण दर्ज किये गये है। जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन की का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये है।
संयुक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक पंकज राठौड़, दीपक आंजना, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक अनिल राजपुरोहित, पुलिस मुख्य आरक्षक भूपेंद्र भाहोरिया, पुलिस आरक्षक दशरथ, भगतराम, महेंद्र आबकारी आरक्षक गोपाल शर्मा, महेश गेहलोद, विलास दगिया, बलवंत भाटी आदि का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि, इस प्रकार की कार्यवाही जिले में निरंतर जारी रहेगी।