BIG NEWS: पूर्व CM कमलनाथ 6 जून को पिपलिया में, तैयारियों ने जुटे कांग्रेस नेता, रोजाना गांव-गांव में नुक्कड़ सभा, कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध, तो BJP सरकार को भी घेरा, पढ़े ये खबर

पूर्व CM कमलनाथ 6 जून को पिपलिया में, तैयारियों ने जुटे कांग्रेस नेता, रोजाना गांव-गांव में नुक्कड़ सभा, कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध, तो BJP सरकार को भी घेरा, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: पूर्व CM कमलनाथ 6 जून को पिपलिया में, तैयारियों ने जुटे कांग्रेस नेता, रोजाना गांव-गांव में नुक्कड़ सभा, कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध, तो BJP सरकार को भी घेरा, पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी। क्षेत्र में कई प्राकृतिक आपदा आई, फसलें बर्बाद हुई, प्रदेश की भाजपा सरकार ने सर्वे करा लिया, लेकिन किसानों को मुआवजा नही मिला और बीमा भी सरकार डकार गई। जबकि तत्तकालीन कमलनाथ सरकार के दौरान प्राकृतिक आपदा आई तो कमलनाथ सरकार ने बिना सर्वे किए सभी किसानों के खातों में मुआवजा राशि डलवाई। 

यह बात मल्हारगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र ने 6 जून को पिपलिया में होने वाली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सभा की तैयारी को लेकर दौरा कार्यक्रम के दौरान गांव तुरकिया, चोथखेड़ी, भांगी पिपलिया, कामलिया, बोरखेड़ी, देवरी, मिण्डलाखेड़ा, बेलारा, पलेवना, मुन्दड़ी, डोडियामीणा, हनुमत्या, सिंदपन, ढ़ाबला, दौरवाड़ा, बादपुर, बांसखेड़ी आदि गांव में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। 

जोकचन्द्र ने वर्तमान भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है, विकास कार्य अवरुद्ध है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हो पा रही है। जोकचन्द्र ने 6 जून को पिपलिया में होने वाली पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की सभा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया। 

दौरे में जिला पंचायत सदस्य भोपालसिंह सोलंकी, जनपद सदस्य प्रकाश राठौर, अर्जुन गुर्जर व सत्यनारायण पाटीदार, लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी राजेश भारती, ब्लाक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शीतलसिंह बोराना, रघुवीरसिंह रिंछा, वीरेन्द्रसिंह, जुझारसिंह, ईशु धनगर, जितेन्द्रसिंह, बापूसिंह, अनिल मालवीय, महेश गुप्ता, रामदयाल परमार, मोहनसिंह, मानसिंह, राजेन्द्रसिंह बोराना, विजेश राठौर, कृष्णकान्त माली, राजेश मालवीय, पंकज बमुनिया, आकाश लकुम, पवन बमुनिया, मुकेश धाकड सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आज इन गांवों में करेंगे दौरा- 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 6 जून को पिपलिया में होने वाली सभा की तैयारियों व अधिकाधिक संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विस से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याक्षी श्यामलाल जोकचन्द्र 29 मई को धुंधड़का ब्लाक में दौरा करेंगे। 

कार्यालय मंत्री राजेश मालवीय ने बताया दौरा कार्यक्रम के तहत जोकचन्द्र प्रातः 10 बजे धुंधड़का, 11 बजे गुलियाना, 11.30 बजे धमनार, 12.30 बजे हतुनिया, 1 बजे जमुनिया, 1.30 बजे लामगरा, 2 बजे लामगिरी, 2.30 बजे पटलावद, 3 बजे भोलिया, 3.30 बजे कूंचडोद, 4.30 बजे रातीखेड़ी, 5 बजे जोगीखेड़ा, 5.30 बजे खजूरी आंजना, 6 बजे झिरकन और 7 बजे बड़वन में ग्रामीणों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे।