ELECTION BREAKING: नीमच नगर पालिका चुनाव, वार्ड 11 से 20 तक में इन प्रत्याशियों ने की जीत हासिल, पढ़े खबर
नीमच नगर पालिका चुनाव, वार्ड 11 से 20 तक में इन प्रत्याशियों ने की जीत हासिल, पढ़े खबर

नीमच। नगर पालिका नीमच चुनावों में वार्ड 11 से 20 तक में कांग्रेस-बीजेपी के इन प्रत्याशियों की जीत हुई। जिसके तहत वार्ड 11 कांग्रेस प्रत्याशी भरत अहीर ने जीत हासिल कर ली। वार्ड बारह से जिनेन्द्र मेहता बीजेप, वार्ड तेरह से यौगेश प्रजापति कांग्रेस, वार्ड चौदह से किरण शर्मा बीजेपी, वार्ड सत्रह से श्रीमति छाया जायलवाल बीजपी, वार्ड अठ्ठारह से रूपेन्द्र लोक्स बीजेपी, वार्ड बीस से रानी-साबीर मसूदी कांगे्रस ने चुनावों में जीत हासिल कर ली।