BIG NEWS: ट्रक में सीट के पीछे भरा मादक पदार्थ, सूचना पर दलौदा POLICE ने की कार्यवाही, मौके से पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगला रतलाम जिले के विकास का नाम, पढ़े खबर
ट्रक में सीट के पीछे भरा मादक पदार्थ, सूचना पर दलौदा POLICE ने की कार्यवाही, मौके से पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में उगला रतलाम जिले के विकास का नाम, पढ़े खबर
मंदसौर। दलौदा पुलिस ने मंगलवार रात को महू-नीमच राजमार्ग पर तहसील कार्यालय के सामने एक ट्रक से आधा किलों अफीम जब्त की। मौके से पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि, हैप्पीसिंह के माध्यम से अफीम रतलाम जिले के बाजना क्षेत्र के विकास भील से खरीद कर लाएं थे। न्यायालय ने आरोपित मिर्गी के मरीज गोपाल को जेल भेजा है, जबकि लखबिरसिंह को रिमांड पर सौंपा है।
दलौदा थाना प्रभारी संजीव परिहार ने बताया कि, तस्करी की सूचना पर तहसील के सामने घेराबंदी कर ट्रक पीबी.13.बीबी.7598 को शंका पर रोका, और चालक लखबीरसिंह पिता मीहासिंह जाट (40) निवासी मुलोवाल थाना शेरपुर जिला संगरूर पंजाब और साथी मिर्गी के मरीज गोपाल पिता राधेश्याम यादव (19) निवासी अदलाबाद थाना निधासन जिला लखिमपुर खीरी पंजाब को हिरासत में लिया।
ट्रक में प्याज से भरी 625 बोरी मिली, जो नासिक से भरकर पंजाब ले जाई जा रही थी। तलाशी के दौरान ट्रक के कैबिन से एक प्लास्टिक की थैली में 500 ग्राम अफीम मिली, जो अवैध रूप से पंजाब ले जाई जा रही थी। मौके से ट्रक सहित अफीम जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपितों ने अफीम धुरी जिला पंजाब के हैप्पीसिंह के माध्यम से विकास पुत्र हजारी भील निवासी हल्दुबाड़ा थाना बाजना जिला रतलाम से खुद के लिए खरीदना बताई। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया। मामले में दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से मिर्गी के मरीज गोपाल को जेल भेज दिया है, जबकि लखबीरसिंह को रिमांड पर सौंपा। पुलिस मामले में अब दोनों फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।