NEWS: एडीएम सुश्री नेहा मीना ने किया क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदान दलों की उपस्थिति का लिया जायजा, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने किया क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदान दलों की उपस्थिति का लिया जायजा, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर

NEWS: एडीएम सुश्री नेहा मीना ने किया क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदान दलों की उपस्थिति का लिया जायजा, दिए ये दिशा निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। नीमच जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन 2022 के तहत विकास खंड नीमच में शनिवार 25 जून को मतदान होगा। मतदान दल के कर्मचारी नीमच के शासकीय पीजी कॉलेज नीमच से सामग्री प्राप्त कर निर्धारित रूट एवं वाहनों से संबंधित मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए पहुंच गए हैं, जहां वे शनिवार को सुबह मतदान प्रारंभ करवा कर मतदान संपन्न करवाएंगे।

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने नीमच विकासखंड के भरभडिय़ा, कनावटी, चंगेरा गांव का भ्रमण कर गांव में स्थित सभी मतदान केंद्रों और क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर मतदान दलों के पहुंचने का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने मतदान केंद्रों पर संभावित बरसात को देखते हुए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

उन्होंने मतदान केंद्रों पर प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था मतदान दलों के कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था मतदान करने के लिए  स्थापित कक्ष सहित स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने ग्राम पंचायत भरभढिय़ा में स्थित सभी छह मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान दलों के कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री नेहा मीना द्वारा नीमच के समस्त  क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कनावटी, चंगेरा, भरभडिय़ा में स्थित स्थित मतदान केंद्रों के निरीक्षण दौरान पीठासीन अधिकारियों व तैनात पुलिसकर्मियों को सौ मीटर के दायरे को मार्क करवाने एवं मतदान के दौरान मतदान केंद्र की परिधि में  आचार संहिता क़ायम रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों को मतदान शनिवार को सुबह 7 बजे से अनिवार्य रूप से  शुरू करवाना सुनिश्चित करने व लगातार सेक्टर अधिकारी व कंट्रोल रूम से निरंतर सम्पर्क में रहने के निर्देश भी पीठासीन अधिकारियों को दिए।