BADI KHABAR: निर्वाचन कार्य में लापरवाही, एडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा एक्शन, तीन मतदान कर्मी और एक पटवारी निलंबित, पढ़े खबर

निर्वाचन कार्य में लापरवाही, एडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा एक्शन, तीन मतदान कर्मी और एक पटवारी निलंबित, पढ़े खबर

BADI KHABAR: निर्वाचन कार्य में लापरवाही, एडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों का बड़ा एक्शन, तीन मतदान कर्मी और एक पटवारी निलंबित, पढ़े खबर

नीमच। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत नीमच विकासखंड में 25 जून को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को शुक्रवार को मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान केंद्रों पर पहुंचाया गया है। मतदान सामग्री वितरण केंद्र शासकीय पीजी कॉलेज नीमच पर सामग्री प्राप्त करने के लिए अनुपस्थित रहे मतदान दल के तीन कर्मचारियों क्रमश: प्राथमिक शिक्षक अखेपुर भेरु लाल गायरी, मतदान दल क्रमांक 150 पर मतदान अधिकारी क्रमांक 1  एवं नवोदय विद्यालय रामपुरा के कर्मचारी अब्बासी मियां भाई पडोरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 53 के मतदान अधिकारी क्रमांक 1 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 52 के मतदान अधिकारी क्रमांक 4 के पद पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चंद्रशेखर सोनी को अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

एडीएम सुश्री नेहा मीना ने बताया कि उक्त तीनों कर्मचारी प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दल में नियुक्त किए गए थे और उन्हें शुक्रवार को सुबह शासकीय पीजी कॉलेज नीमच स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर पहुंचकर मतदान सामग्री प्राप्त करना थी। परंतु वे बगैर किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश के सामग्री प्राप्त करने हेतु उपस्थित नहीं हुए। इस पर अपर कलेक्टर द्वारा संबोधित कर्मचारियों के विरुद्ध निलंबन की यह कार्यवाही की गई है।

पालसोड़ा के पटवारी ज्ञानेश पाटीदार को एसडीएम ने किया निलंबित-

एसडीएम नीमच श्रीमती डॉ. ममता खेड़े द्वारा जीरन तहसील के पटवारी हल्का नंबर 18 पालसोड़ा के पटवारी ज्ञानेश पाटीदार को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।