NEWS: गोकुलधाम में गणेशोत्सव की धूम,महाआरती के साथ दीप जलाकर वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
गोकुलधाम में गणेशोत्सव की धूम
नीमच। इन दिनों सभी जगहों पर गणेशोसत्व पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। शहर के उपनगर बघाना गोकुलधाम कॉलोनी में भी गणेशोसत्व पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं।
इसी तारतम्य में गोकुलधाम विकास समिति द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। जहाँ पण्डित जगदीश जी शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश जी की महाआरती की गई। वैसे तो यहां हर रोज आरती में पूरे कॉलोनीवासी व नन्हे मुन्हे बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर भक्ति रस का पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
शुक्रवार को महाआरती में ग्राम धनेरियकलां के सरपंच राजेश राठौर के प्रतिनिधि के रूप में उनके सुपुत्र संस्कार राठौर एवं नगरपालिका पार्षद (सभापति) नीरज अहीर ने शिरकत करते हुए महाआरती में सम्मिलित हुए। महाआरती के साथ ही कॉलोनी की सभी महिलाएं अपने-अपने घरों से पांच-पांच दीपक लेकर गणेश पांडाल पर पहुंची। जहां दीप जलाकर दो मिनिट का मौन रख देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस प्रकार यहां गणेश भक्ति के साथ देश भक्ति का अनूठा संगम एक साथ देखने को मिला। महाआरती पश्चात गोकुलधाम विकास समिति के सदस्यों विक्रम सिंह, विकास जाट, रवि राजोरा,सौम्य शर्मा द्वारा अतिथियों व कॉलोनी वासियों का आभार व्यक्त किया गया।