BIG NEWS: जावद विधानसभा से बड़ी खबर, चुनाव में इन्होंने किया विरोध में कार्य, अब कांग्रेस पार्टी का बड़ा एक्शन, जिला उपाध्यक, महामंत्री और मंडल अध्यक्ष के पद से इन्हें किया मुक्त, सूची में 20 नाम शामिल, पढ़े खबर
जावद विधानसभा से बड़ी खबर
नीमच। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने नीमच जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान की सहमति से तथा विधानसभा प्रत्याशी रहे समंदर पटेल के द्वारा विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विरोध में कार्य करने वाले कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी को मंडलम सेक्टर एवं नगर अध्यक्षों को पद मुक्त करने का आग्रह किया गया था।
जिस पर जिलाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए जिला प्रभारी से सहमति प्राप्त कर उन्हें उनके पदों से तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया एवं इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी को प्रेषित कर दी गई।
इन्हें किया पदों से मुक्त-
पंकज तिवारी जिला उपाध्यक्ष, गोपाल शर्मा जिला महामंत्री, बनवारी जोशी जिला महामंत्री, कैलाश अहीर जिला महामंत्री, विजय राठौर जिला मंत्री, राहुल अहीर महामंत्री, शम्भूलाल चारण जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शम्भूदान चारण सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष, रतनगढ़ को पद से मुक्त किया है।
मंडलम अध्यक्ष-
अशोक तेजमल जैन मंडलम क्र. 02 धनगांव, सुनील कस्तूरचंद जैन मंडलम क्र. 03 झांतला, राजकुमार लीलाधर छिपा, मंडलम क्र. 04 सिंगोली, शोकिन चैनराम धाकड़ मंडलम क्र. 06 कांकरिया तलाई, सत्यनारायण पाटीदार मंडलम क्र. 10 डिकेन, दिनेश डाडमचंद बैरागी मंडलम क्र. 15 बावल नई, डूंगर सिंह देवी सिंह राजपूत मंडलम क्र. 18 सरोदा और परसमल मांगीलाल जैन मंडलम क्र. 19 खोर को पद से मुक्त किया है।
सेक्टर अध्यक्ष-
अनिल कुमार धाकड़, सेक्टर क्र. 15, उमर और अनिल नरेश पाटीदार, सेक्टर क्र. 45, मोड़ी को पद से मुक्त किया है।
नगर अध्यक्ष-
अरविन्द बगड़ (धाकड़), जावद और दिनेश बैरागी, नयागांव पद से मुक्त किया है।