NEWS: NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर पहुंचे रतनगढ़, कार्यकर्ताओं के साथ किया महायज्ञ, भाजपा के मंत्री को सद्बुद्धि देने की कामना, पढ़े खबर

NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर पहुंचे रतनगढ़

NEWS: NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर पहुंचे रतनगढ़, कार्यकर्ताओं के साथ किया महायज्ञ, भाजपा के मंत्री को सद्बुद्धि देने की कामना, पढ़े खबर

रिपोर्ट- संतोष गुर्जर 

रतनगढ़। नगर में NSUI के राष्ट्रीय सचिव जम्मू-कश्मीर प्रदेश के प्रभारी आदरणीय बड़े भाई अंकुश भटनागर और नीमच के NSUI जिलाध्यक्ष महेश यादव की उपस्थिति में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा काटिया बालाजी मंदिर में स्कूलों के पाठ्यक्रम में सावरकर की जीवनी को पढ़ाये जाने के विरोध में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की सदबुद्धि हेतु हनुमान मंदिर परिसर में सद्बुद्धि यज्ञ किया। साथ ही भगवान हनुमान से प्रार्थना की कि, इन्हें सद्बुद्धि दे। 

इस यज्ञ के पश्चात रतनगढ़ में पधारे NSUI के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर और साथ में पधारे NSUI के जिला अध्यक्ष महेश यादव का कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला और साफा बांधकर स्वागत किया गया। साथ ही नवनियुक्त युवा कांग्रेस नेता नानालाल चारण को ब्लॉक कांग्रेस किसान अध्यक्ष बनाएं जाने पर उनका भी पुष्पमाला साफा पहनाकर स्वागत किया व सभी ने बधाइयां दी। 

अंकुश भटनागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां कि, मध्य प्रदेश में बढ़ते अत्याचार और आदिवासियों पर बढ़ते अत्याचार को लेकर प्रदेश NSUI के नेतृत्व में विधानसभा घेराव को लेकर 11 तारीख को अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमबाल्दी, जनपद सदस्य गोपाल धाकड़, अल्पसंख्यक ब्लॉक के प्रकोष्ठ अध्यक्ष गब्बर भाई, NSUI के नेता कमल छापरीबंद, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष श्रवण गुर्जर, सेक्टर अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, अर्जून बैरागी, मुज़िफ रहमान, पूर्व NSUI के जिला महामंत्री अंकित शर्मा, प्रदीप तिवारी, NSUI के पूर्व ब्लाक प्रभारी प्रदीप आचार्य, NSUI नगर अध्यक्ष आयुष सोनी, कादिर खान, दीपक कोली, विकास जैन, शिव शंकर शर्मा, अल्फ़ाज़ मंसूरी आदि NSUI के कार्यकर्ता एव कांग्रेस के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें।