NEWS : संकल्प यात्रा का गोधाम बालाजी पर समापन, इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, सैकड़ों हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ, विधायक और नपाध्यक्ष ने हितग्राहियों को किया लाभांवित, पढ़े खबर

संकल्प यात्रा का गोधाम बालाजी पर समापन

NEWS : संकल्प यात्रा का गोधाम बालाजी पर समापन, इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, सैकड़ों हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ, विधायक और नपाध्यक्ष ने हितग्राहियों को किया लाभांवित, पढ़े खबर

नीमच। शासन के आदेशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के नेतृत्व में 6 फरवरी को पंच मंदिर, नीमच सिटी से प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2 का समापन 10 फरवरी शनिवार को गोधाम बालाजी पर हुआ। अंतिम दिन नूतन स्कूल के पास, मिडिल स्कूल ग्राउण्ड में व दोपहर में गोधाम बालाजी पर विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2 का आयोजन हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्यारंटी वाली वेन दोनों स्थानों पर पहुंची, जिसमें उपस्थितजनों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रसारण दिखाया। 

कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, नपा उपाध्यक्ष रंजना करणसिंह परमाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, समाजसेवी निलेश पाटीदार, मंडल महामंत्री रामगोपाल पाराशर, कृष्णा मेहरा, नपा सभापति मनोहर मोटवानी, अरूणा तलरेजा, पार्षद रामचन्द्र धनगर, योगेश कविश्वर, शशि कल्याणी, अरूण प्रजापत, हाजी साबिर मसूदी, विष्णु राठौर, आलोक सोनी, विनित पाटनी, मंडल उपाध्यक्ष अमन दीवान के साथ ही अनेक वरिष्ठजन मंचासीन थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर मिडिल स्कूल ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहनों के खाते में एक क्लीके माध्यम से भेजी गई राशि के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी दिखाया। कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार व नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा सहित अन्य अतिथिगणों ने शासन की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजना के स्वीकृति पत्र प्रदान कर, लाभांवित किया। कार्य के अंत में विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक परिहार ने कहा कि, आज का दिन लाड़ली बहनों के लिए खुशी का दिन है क्योंकि आज प्रतिमाह की तरह उनके खातों में मुख्यमंत्री द्वारा 1250 रूपये की राशि भेजी गई है। कल मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें नीमच विधानसभा को भी विकास कार्यों के लिए अच्छी राशि मिली है। जिससे भाटखेड़ा से डूंगलावदा तक फोनलेन सहित अनेक विकास कार्य होंगे। शहर में 5 स्थानों पर डोम के लिए भी राशि स्वीकृत हो चुकी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने उनके दरवाजे तक आई है। सभी हितग्राही योजनाओं का लाभ उठाकर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करें। 

इस अवसर पर नपाध्यक्ष चौपड़ा ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर वर्ग की आवश्यकता को देखकर हर वर्ग को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए योजनाएं बनाई है। जिनका लाभ उठाकर हितग्राही सशक्त भारत के निर्माण में सहयोगी बने। महिलाओं, गरीब, किसान व युवाओं के जीवन स्तर सुधारने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया। इससे समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण होकर भारत देश विश्व शक्ति के रूप में उभरेगा। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण का जो संकल्प लिया है वह केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूरा होकर गरीब वर्ग के जीवन में भी खुशहाली ला रहा है। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना व आभार लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी व मंडल महामंत्री रामगोपाल पाराशर ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में हितग्राही हुए लाभांवित- 

कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष चौपड़ा व अन्य अतिथिगणों ने उज्ज्वला गैस योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुषमान कार्ड, लाड़ली लक्ष्मी सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस दौरान लाभांवित हितग्राहियों ने योजनाओं से लाभ प्राप्त कर अपने जीवन में हुए बदलाव व सफलता की कहानी अपने स्वयं के मुख से सुनाई। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा विभाग द्वारा बीपी व शुगर की निःशुल्क जांच की गई, वहीं आयुष विभाग द्वारा दवाईयों का निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना और संबल कार्ड सहित अनेक योजनाओं के स्टॉल भी लगाये गये थे, जिनमें योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को योजना से जोड़ने की कार्यवाही की गई।

ये रहे उपस्थित- 

कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक जमनालाल पाटीदार, विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी राकेश जाजू, प्रवीण आर्य, राजमल बागोलिया, स्वच्छता अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में शासन की योजनाओं के हितग्राही, गणमान्य नागरिक, नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के महिला पुरूष उपस्थित थे।