BIG NEWS : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं वाटरशेड योजना, मनासा क्षेत्र की इन ग्राम पंचायतों में चित्रकला, रंगोली और भाषण प्रतियोगिता संपन्न, विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, ग्रामीणों को दिया जल संरक्षण का संदेश, पढ़े खबर
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं वाटरशेड योजना
नीमच। वाटरशेड योजना अंतर्गत बुधवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुअली वाटरशेड यात्रा का शुभारम्भ किया गया। इसी तारतम्य में जिले में मनासा के प्रोजेक्ट क्रमांक- 01 अंतर्गत गांव गणेशपुरा ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत भगोरी में अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी जनपद सीईओ की अध्यक्षता में विद्यालयों में चित्रकला, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही सभी पंचायतों में दीवार लेखन के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर मनासा SDM पवन बारिया एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री के.सी यादव, वाटरशेड परियोजना समन्वयक अंजली शर्मा, मौसम मेरावंडीया, उपयंत्री अशोक मालवीय, भगोरी पंचायत सरपंच मंजूबाई दशरथ, चिकली ब्लॉक की सरपंच शांति बाई करण सिंह रावत उपस्थित थे। प्रतियोगिता के माध्यम से जल की प्रतिपूर्ति एवं जल संरक्षण हेतु आवश्यक जल संरचनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की एवं विद्यार्थियों को वाटरशेड योजना की महत्ता को बताते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
साथ ही वाटरशेड योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की एवं उनके द्वारा योजना से किए जा रहे कार्यों की सराहना कर उत्साह वर्धन भी किया। ग्रामीणजन से चर्चा कर नवीन संरचनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी जुताई। साथ ही चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया।