NEWS: यादव समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न, 300 से ज्यादा प्रत्याशी मंच पर पहुंचे, दिया अपना परिचय, पढ़े खबर
यादव समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न
नीमच। अखिल भारतीय यादव समाज वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजन समिति एवं यादव महासभा के संयुक्त तत्वावधान में समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन नीमच के स्थानीय टॉउन हॉल में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 300 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच पर उपस्थित होकर अपना परिचय दिया। इस अवसर पर प्रकाशित वैवाहिक परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। परिचय पुस्तिका की लगभग 1000 प्रतियां प्रकाशित की गई।
आयोजन समिति अध्यक्ष रवि गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार और वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता संतोष चैपड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा यादव समाज के आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया। जिसके पश्चात आयोजन समिति के द्वारा अतिथियों एवं यादव समाज के सभी शाखा सभा के अध्यक्षो, मंदिर समिति के अध्यक्षो को मॉ भादवा माता की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों और समिति सदस्यों द्वारा परिचय पत्रिका का विमोचन किया गया।
उदबोधन में मुख्य अतिथि विधायक दिलीप सिंह परिवार ने कहां कि मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि, यादव महासभा द्वारा युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो समाज हित में एक अच्छा प्रयास है। इसके साथ ही परिचय पुस्तिका प्रकाशन भी सराहनीय है। यह पुस्तिका युवाओं को उनकी रूचि एवं योग्यता के अनुसार जीवनसाथी चुनने में सहायक होगी।
आयोजन समिति के संरक्षक एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित ने कहां कि वर्तमान बदलते परिवेश में समिति का यह प्रयास नि संदेह सराहनीय है। इससे यादव समाज में नई जागृति एवं चेतना का संचार होगा। वरिष्ठ समाज सेवी संतोष चैपड़ा ने कहां कि समिति द्वारा परिचय पुस्तिका का प्रकाशन सराहनीय पहल है। यह पुस्तिका युवाओं को उनकी रूचि एवं योग्यता के अनुसार जीवनसाथी चुनने में सहायक होगी।
यादव महासभा नीमच के अध्यक्ष पवन कूंगर ने कहां कि बच्चों के लिये जीवनसाथी की तलाश करना बड़ी समस्या बन चुकी है। कई परिवारों को बच्चों के अच्छे जीवनसाथी तलाशने के लिये विज्ञापनों के माध्यम से धनराशि खर्च करना पड़ रही है। फिर भी बच्चों के लिये जीवनसाथी नहीं मिल पा रहे है। यादव युवक- युवतियों के परिचय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एक ही है कि हमारी समाज के युवक -युवतियों को एक अच्छा जीवनसाथी मिल जाये। आयोजन समिति अध्यक्ष रवि गोयल ने कहां कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है, जो दो परिवारों के साथ ही दो विचारों को आपस में मिलाता है। परिचय सम्मेलन का उद्देश्य समाज में सौहार्द, मिलनसारिता और वैचारिक समन्वय कायम रखने के साथ - साथ युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर उनकी शैक्षणिक व व्यावसायिक गतिविधियों की जानकारी आपस में परिवारो को उपलब्ध कराना है।
कोर समिति अध्यक्ष पुष्करसिंह चैहान ने अपने उदबोधन में कहां कि हमें उन सभी समाजसेवियो से भी प्रेरणा मिली, जिन्होने पूर्व में परिचय सम्मेलन सम्पन्न कराये, उनके द्वारा दिया गया उत्कर्ष योगदान हमारे लिये आशीर्वाद है। हमारा यह प्रयास निश्चित ही एक नया आयाम लिखेगा। उक्त आयोजन का संचालन रवि गोयल एवं पुष्कर सिंह चौहान द्वारा किया गया, अंत मे आभार प्रो. डॉ. देवेश सगर ने माना।
इस अवसर पर यादव समााज शाखा सभा अध्यक्ष मुकेश वर्मा, विष्णु वर्मा, रमेश भटनागर, यशवंत यादव, दिनेश वर्मा, सहित कार्यकारणी के सदस्य अशोक तोमर, यशवंत बख्तरिया, मुकेश पारूआ, रामदयाल व्यास, सुधीर सागर, शशि सिकोदा (कालू), धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुगंर, विकास भंरग, विनोद प्लास, सूरज खूंआर, लोकेश सागर, नरेश भंरग, प्रदीप वरुण, सुरेश सागर, अमन भरंग एवं सुनीता अहीर, मंजू राजोरा, माया प्लास, किरण बख्तरिया, इन्द्रा मौर्य, ममता जयंत, रेखा तारपुरिया, गायत्रि गोयल, पुष्पा भरंग, मालती हरीत सहित हजारो की संख्या में समाजजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण यादव ने दी।