BIG NEWS : मंदसौर जिले में मूसलाधार बारिश, शिवना ने किया बाबा पशुपतिनाथ का जलाभिषेक, तो गांधी सागर बांध के गेट भी खुले, पढ़े खबर
मंदसौर जिले में मूसलाधार बारिश

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
मंदसौर। जिले में आज सुबह से ही भारी बरसात का दौर जारी है। नदी नालों सहित खेतों में पानी बह निकला है। मौसम विभाग द्वारा जारी दैनिक वर्षा की जानकारी के अनुसार अब तक जिले के समूचे अंचल में औसत 31 इंच वर्षा आंकी गई है।
शिवना नदी स्थित कालाभाटा बांध ओर रेतम नदी स्थित गाडगिल सागर बांध के गेट खोल दिए गई है। जिससे दोनों नदियां उफान पर है। जिससे गांधी सागर बांध का जल स्तर भी बढ़ रहा है। गांधी सागर बांध का जल स्तर 1303 फिट तक पहुंच चुका है। बांधो के गेट खुलने से नजारे सैलानियों को भी लुभा रहे है।
सेल्फी और रिल के शौकीन सुरक्षा वॉल तक पहुंच रहे है। आप तस्वीरों में देख सकते है। गाडगिल सागर बांध की सुरक्षा वॉल पर जो युवक टहल रहे है। यह कितना जोखिम भरा हो सकता है। मामूली चूक से भी यह तेज बहाव में गिर सकते है।