BIG NEWS: मल्हारगढ़ थाने में चोरी की FIR, फिर हाईवे पर पुलिस की नाकाबंदी, अब मोबाइल व बाइक की चोरियों का खुलासा, नीमच का आसिफ तो गिरफ्तार, अब साहिल की तलाश, पढ़े ये खबर
मल्हारगढ़ थाने में चोरी की FIR
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिये गये थे। एएसपी गोतम सोलंकी के मार्गदर्शन मे प्रभारी मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में सउनि आर.एस चौहान व टीम के द्वारा मोबाईल व बाइक चोरी करने वाले विधि विरुद्ध एक बालक व एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक व एक सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल जप्त किया।
जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 5 जुलाई को फरियादी संदीप पिता राजाराम शर्मा निवासी रुपी ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि, दिनांक- 4 जुलाई की रात्रि मे मेरे ढाबे से कोई अज्ञात बदमाश मेरा सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल चुराकर ले गया। जिस पर से थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक 172/23 धारा- 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया।
गुरूवार को सउनि आर.एस चौहान मय फोर्स के हाईवे रोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान मंदसौर तरफ से आ रही एक बीना नम्बर की बाइक हिरो होण्डा स्प्लेंडर प्लस संदिग्ध दिखी। जिसे रोककर बाइक के दस्तावेजों के संबंध मे पुछते नही होना बताया व उक्त मोटर सायकल मंदसौर से चोरी करना बताया। बाद में चालक का नाम पता पुछते चालक नाबालिग होना पाया। विधि विरुद्ध बालक से चोरी की बाइक के संबध मे पुछते उक्त मोटर सायकल जिसका चेचिस नम्बर- 06F16C38687 व इंजन नम्बर- 06F15M33868 है मंदसौर से चोरी करना बताया। उक्त बाइक को इस्तगासा क्रमांक 01/ 23 धारा 41 (1) 4, 102 जा.फो. व धारा 379 भादवि मे विधिवत जप्त किया।
प्रकरण में विधि विरुद्ध बालक से पुर्व में की गई चोरियों के संबंध मे हीकमत अमली से पुछताछ करते विधि विरुद्ध बालक द्वारा शेरे पंजाब ढाबा सुठोंद से सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल चोरी करना बताया। जिसके संबंध मे पुर्व मे थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक 172/23 धारा- 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। उक्त चोरी गया मोबाईल विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से विधिवत जप्त किया। पुर्व में भी विधि विरुद्ध बालक द्वारा अपने साथी साहिल पिता मुबारिक खान निवासी बघाना नीमच के साथ चित्तोडगढ व मंदसौर से दो-दो बाइक चोरी करना बताया।
जिसमे से एक बाइक हिरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक- MP.14.MF.8395 साहिल के पास होना तथा बाइक हिरो होण्डो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक- RJ.09.AS.1355, हिरो होण्डो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक- RJ.09.SJ.0126 व हिरो एच एफ डिलक्स RJ.09.SV.9990 नीमच के आसिफ पिता युसुफ खां निवासी बघाना को देना बताया। बाद प्रकरण में आरोपी आसिफ पिता युसुफ खान (21) निवासी बघाना नीमच उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर उक्त चोरी की तीनों बाइक को जप्त किया। प्रकरण में फरार आरोपी साहिल की तलाश जारी है।
जप्त मश्रुका-
01. सेमसंग गेलेक्सी जेड फोल्ड मोबाईल कीमत करीबन 40,000 रुपये
02. चार मोटर सायकल कीमत 120000 रुपये क्र. वाहन क्रमांक, इंजन नम्बर, चेचिस नम्बर, वाहन स्वामी
MP.14.MB.4324, 06F15M33868, 06F16C38687, साहिल पिता अभय निवासी प्रताप कालोनी मंदसौर
RJ.09.AS.1355, HA10ERGUK02059, MBLHA10CGG4K02248, सीताबाई पति बगतावर निवासी करनी माता का खेडा कुम्भानगर जिला चित्तोडगढ
RJ.09.SJ.0126, HA10EFAHK99264, MBLHA10EYAHK36239, किशन पिता बंशीलाल बंजारा निवासी धिनवा निम्बाहेडा
RJ.09.SV.9990, HA11EHFUC00567, MBLHA11AJFUC00812, पिंटु पिता शांतिलाल बैरागी निवासी चिक्सी जिला चित्तोडगढ
यह गिरफ्तार, तो यह फरार-
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने विधि विरुद्ध बालक और आसिफ पिता युसुफ खान (21) निवासी बघाना नीमच को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस अब फरार आरोपी साहिल पिता मुबारिक खान निवासी बघाना नीमच की तलाश कर रही है।
सराहनीय कार्य-
उक्त कार्यवाही में निरी. राजेन्द्र कुमार पवार, उनि बीके.एस चौधरी, सउनि आर एस चौहान, आर आलोक गुर्जर, आर नितिश शर्मा, आर शौकिन रेगर, आर बालकृष्ण बैरागी और आर दिलीप जाट का सराहनीय योगदान रहा ।