BIG NEWS : रामपुरा में जलझूलनी एकादशी की धूम, अखाड़ो के साथ निकला चल समारोह, रातभर जगमगाया झांकियो का कारवां, नगरवासियों ने कुछ यूं मनाया ढोल ग्यारस पर्व, पढ़े खबर
रामपुरा में जलझूलनी एकादशी की धूम

रिपोर्ट- रुपेश सारू
रामपुरा। जलझूलनी एकादशी (ढोल ग्यारस) का पर्व प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में नगर में बड़े ही हर्षोल्लास, उमंग एवं ऐतिहासिक रूप से मनाया गया, सायं 7 बजे सभी मंदिरों के बेवाण एवं चलीत झांकियां स्थानीय जगदीश मंदिर पर एकत्रित होकर नगर के प्रमुख अखाड़ो के साथ चल समारोह प्रारंभ हुआ, जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ नगर के अंतिम छोर दुर्गा सागर बड़ा तालाब पहुंचा, जहां रथ में विराजमान सभी भगवान को झूलाकर आरती की।
चल समारोह में नगर के प्रसिद्ध अखाड़ो के नवयुवक बालक, बालिकाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाकर चल समारोह की शोभा बढ़ाई। चल समारोह में विभिन्न वेशभूषाओं एवं स्वागधारी भी आकर्षण का केंद्र रहे, अंत में लगभग रात्रि 3:00 बजे चल समारोह बड़े तालाब पहुंचा जहां आरती कर विभिन्न झांकियो को समिति द्वारा पुरस्कार दिया गया।
इस सफल आयोजन के पर समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सारू ने सभी समाज प्रमुखो, संगठनो, नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सभी विभागों तथा प्रशासन का हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। ज्ञात रहे नगर में यह पर्व कई वर्षों से पूर्ण ऐतिहासिक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। जिसमें नगर सहित आसपास की हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित रहते हैं।