BIG NEWS : कंट्रोल रूम पर अपराध समीक्षा बैठक, राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी हुए शामिल, पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद ने दिए ये निर्देश, पढ़े खबर
कंट्रोल रूम पर अपराध समीक्षा बैठक
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा गुरूवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर शहर अनुभाग गौतम सोलंकी एवं गरोठ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुभाग हेमलता कुरील समेत जिले के समस्त राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों को दिए ये निर्देश-
- अपराध समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों को उनके थाना/चौकी क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों, जुआ सट्टा, अवैध/जहरीली शराब, मादक पदार्थ तस्करी, गोवंश तस्करी के विरुद्ध कठोरतम एवम निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
- मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के मंशानुरूप समस्त थाना/चौकी प्रभारी जनता की समस्याओं की विधिसंगत एवम त्वरित रूप से निराकरण करे, जिससे आमजन के मध्य उचित संदेश जाए।
- आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशो, अपराधिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
- वित्तीय जांच के तहत मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों की करोड़ों की अवैध संपत्ति को अटैच करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले थाना प्रभारी वाय डी नगर, थाना प्रभारी नारायणगढ़, थाना प्रभारी मल्हारगढ़, थाना प्रभारी पीपलियामंडी, थाना प्रभारी नई आबादी एवम थाना प्रभारी सीतामऊ को पुरुस्कृत किया गया।