NEWS: एमपी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य में फिर लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? पूर्व सीएम का बड़ा ऐलान,पढ़े ये खबर

एमपी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य में फिर लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? पूर्व सीएम का बड़ा ऐलान

NEWS: एमपी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य में फिर लागू होगी पुरानी पेंशन योजना? पूर्व सीएम का बड़ा ऐलान,पढ़े ये खबर

डेस्क। छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान में लागू होने के बाद और आगामी चुनावों के पहले देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग तेज हो चली है। हिमाचल प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश में कर्मचारी-पेंशनर्स राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। इसी बीच सत्ता से बाहर बैठक कांग्रेस ने बड़ा दांव खेल सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। हिमाचल प्रदेश और गुजरात के बाद अब कांग्रेस ने एमपी में दोबारा सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का ऐलान किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन योजना को दोबारा से लागू किया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर साफ कर दिया है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तो तुरंत ही पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी। खास बात ये है कि कमलनाथ ने ये ऐलान ऐसे समय पर किया है जब 2 अक्टूबर को प्रदेशभर में लाखों कर्मचारी आंदोलन करने वाले है। कमलनाथ के बीते विधानसभा चुनाव में कर्जमाफी के मास्टर स्ट्रोक के बाद आगामी चुनावों से पहले इस वादे ने सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। 1 जनवरी 2005 के बाद भर्ती अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू है।

बता दे कि यह मौका नहीं है, इसके पहले भी कमलनाथ ने राज्य सरकार से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की थी।उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में 3 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के लिये निरंतर मांग कर रहे हैं, परन्तु सरकार अनदेखा कर रही है।शिवराज सरकार से मांग की है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स की मांगों पर अविलंब सकारात्मक निर्णय लें।  वही बीते महिनो शिवराज सरकार में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा था कि प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने का कोई विचार नहीं। हालांकि वर्तमान में जो पेंशन लागू है, इसमें आगे कुछ संशोधन कर सकते हैं।