NEWS-रतनगढ़ में पेयजल की पड़ताल – SDH जावद ने किया निरीक्षण, साफ पानी की दी गयी गारण्टी, पढ़े खबर
रतनगढ़ में पेयजल की पड़ताल
रतनगढ़ -SDH जावद प्रीती संघवी और तहसीलदार बी.एल. डाबी ने रतनगढ़ में पेयजल स्रोतों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल शुद्धिकरण केंद्र (फिल्टर प्लांट) और विभिन्न वार्डों में पेयजल आपूर्ति का जायजा लिया।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी खेमचंद मुसले ने बताया कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए नगर परिषद निरंतर सफाई अभियान चला रही है। पानी के सैंपल लेकर लेबोरेट्री में जांच कराई जा रही है और फिल्ड टेस्टिंग किट से भी पानी की गुणवत्ता जांची जा रही है।

निरीक्षण में राजस्व निरीक्षक नरेश सागर, कस्बा पटवारी विनय तिवारी, पेयजल प्रभारी कमल कुमार व्यास और निकाय कर्मचारी मौजूद रहे।
