NEWS-रामपुरा में सराफा बाजार का बवाल – व्यापारी बोले, ‘दाम बढ़े तो विवाद बढ़े, सुरक्षा दो’, पढ़े खबर
रामपुरा में सराफा बाजार का बवाल –
रिपोर्ट- रुपेश सारु
रामपुरा, 20 जनवरी 2026 – सोने-चांदी के आसमान छूते दामों ने रामपुरा के सराफा बाजार में तनाव पैदा कर दिया है। गिरवी रखी गई रकमों को लेकर व्यापारी और ग्राहकों के बीच आए दिन हो रहे विवादों से परेशान व्यापारियों ने आज रामपुरा थाने का रुख किया।

व्यापारी मंडल ने थाना प्रभारी विजय सागरिया को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की और झूठे मामलों में उचित कार्रवाई की गुहार लगाई। सागरिया ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि विवादों में पुलिस तुरंत एक्शन लेगी।

*क्या है मामला?*
25 दिसंबर को छोटा बाजार में सराफा व्यापारी तरुण कीमती की दुकान में हुई चोरी के मामले में सागरिया ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को ट्रेस किया है, जल्द खुलासा करेंगे।”
ज्ञापन में व्यापारी मंडल अध्यक्ष कैलाश चांदना, सर्राफा व्यापारी संघ अध्यक्ष लोकेंद्र कडावत समेत कई प्रमुख व्यापारी मौजूद थे।
