BIG NEWS : तेज रफ्तार तूफान असंतुलित होकर खाई में पलटी, मची अफरा-तफरी, पांच से ज्यादा लोग घायल, घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

तेज रफ्तार तूफान असंतुलित होकर खाई में पलटी

BIG NEWS : तेज रफ्तार तूफान असंतुलित होकर खाई में पलटी, मची अफरा-तफरी, पांच से ज्यादा लोग घायल, घटना पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर

पिपिलयामंडी। महू-नीमच हाईवे पर बोतलगंज गांव के समीप अब से कुछ देर पहले एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमे सवार लोगों में से 6 लोगों के घायल होने की जानकारी भी सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही पिलियामंडी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया। 

बताया जा रहा है कि, हाईवे पर जा रही तेज रफ्तार एक तूफान कार असंतुलित होकर खाई में पलटी खा गई, इस घटन के बाद मौके पर अफरार तफरी का माहौल हो गया, और मोके पर लोगों को भीड़ भी जमा हो गई, हालांकि गनीमत यह रही कि, इस दौरान कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।