BIG NEWS: माथे पर इतना कर्ज, की इस वारदात को दे डाला अंजाम, जब मकान मालिक पहुंचा दलौदा थाने, तो हरकत में आई पुलिस, अब घटना का खुलासा, और आरोपी राहुल गिरफ्तार, पढ़े खबर

माथे पर इतना कर्ज, की इस वारदात को दे डाला अंजाम

BIG NEWS: माथे पर इतना कर्ज, की इस वारदात को दे डाला अंजाम, जब मकान मालिक पहुंचा दलौदा थाने, तो हरकत में आई पुलिस, अब घटना का खुलासा, और आरोपी राहुल गिरफ्तार, पढ़े खबर

मंदसौर। जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में एएसपी गौतम सोलंकी एवं एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में दलौदा थाना क्षैत्रांतर्गत घटित नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए, एक आरोपी  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

जानकारी के अनुसार बीती दिनाकं- 4 जुलाई को फरियादी नंदकिशोर पिता नानालाल धाकड़ (42) निवासी धमनार द्वारा थाने पर रिपोर्ट किया कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मकान के कमरे मे डालर चने, सोयाबीन व अन्य दुकान का सामान रखा रहता है। बीती दिनांक- 2 जुलाई की रात में सोने के लिये गया था। 3 जुलाई को किसी कार्य से बाहर जाना था तो जल्दी चला गया। बाद में वहां आकर गांव के बाहर वाले मकान पर गया तो उस मकान का गेट खुला हुआ था। घर में डालर चने की 7 बोरी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। 

रिपोर्ट पर दलौदा थाने में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 256/23 धारा- 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया। अनुसंधान के दौरान माल-मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया। फिर टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल पिता भगवतीलाल धाकड़ (32) निवासी धमनार से पुछताछ करते राहुल ने बताया कि, मैने अपने निजी खर्चे के लिये आईडीएफसी बैंक से 1 लाख 50 हजार रुपये लोन ले रखा है। 

जिसकी मासिक किश्त 5394 रुपये की आती है, तथा सुप्रीम बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपये लोन ले रखा है। जिसकी 6724 रुपये मासिक किश्त आती है, तथा मुझे ग्राम हथुनिया मे 15 बीघा जमीन लिज पर गुड्डु सिंह से लेना थी, एवं कुछ किश्ते ओव्हर ड्यु थी। इसलिये मैने मेरे परिवार में भाई नंदकिशोर धाकड़ के घर में चोरी की थी। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी की निशादेही से चोरी गया मश्रुका 7 बोरी डालर चने व घटना मे प्रयुक्त ट्रेक्टर ट्राली जप्त किये।

यह आरोपी गिरफ्तार, तो यह मश्रुका जप्त- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने राहुल पिता भगवतीलाल धाकड़ (32) निवासी धमनार थाना दलौदा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। साथ ही डालर चने की 7 बोरिया किमती 1 लाख 40 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा ट्रेक्टर क्रमांक- MP.14.K.8691 मय ट्राली किमती 5 लाख जप्त किया। 

सराहनिय कार्य- 

उक्त कार्यवाही के दौरान दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिह परिहार, सउनि संतोष मुनिया, प्रमोद सिंह तोमर, प्रआर ओमप्रकाश चौहान, शैलेंद्र सिंह, रशीद पठान, उमंग शर्मा, राकेश शर्मा, आरक्षक राजेश गढवाल, यशवंत सिंह, मआर लक्ष्मी पाटीदार और शायर गुर्जर योगदान सराहनीय रहा।