BIG NEWS : मकर संक्रांति से पहले बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इस दूकान में दी दबिश, और चाईनीज मांझा किया जप्त, संचालक के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े खबर

मकर संक्रांति से पहले बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : मकर संक्रांति से पहले बघाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, इस दूकान में दी दबिश, और चाईनीज मांझा किया जप्त, संचालक के खिलाफ FIR दर्ज, पढ़े खबर

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन में, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन व सीएसपी अभिषेक रंजन के कुशल नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश कमांक- 07/सा.लेख/2025 नीमच दिनांक- 08.01.2025 के पालन में प्रतिबंधित चाईनीज मांझा रखने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम के व्दारा दिनांक- 10.01.2025 को कस्बा बघाना में किराना व पतंग दुकानों को चेक किया गया। 

फिर मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये पतंग दुकान संचालक मोहम्मद हुसैन पिता ताज मोहम्मद रंगरेज (40) निवासी एकता कालोनी बघाना की दुकान पर रखे 57 प्लास्टिक की थेलिया चाईनीज मांझा तथा एक चकरा चाईनीज मांझा जो प्रतिबंधित होना पाया जाने से उसके विरूध्द जिला दण्डाधिकारी के आदेशों का उल्लघंन करने पर धारा 223 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। थाना बघाना पुलिस टीम द्वारा आगे भी इस प्रकार की आकस्मिक चेकिग की जाकर चाईनीज मांझा बिकी करने वालो के विरूध्द कार्यवाही जारी रखी जावेगी।

सराहनीय भुमिका- उनि एस.एस.चुण्डावत, प्रआर अशोक सेन, आर मनीष माली आर भरतलाल पाटीदार व चीता आर रोहितसिंह पटेल व टायगर आर राहुल डाबी का सराहनीय योगदान रहा।