BIG NEWS: MIT चौराहे पर खाकी की नाकाबंदी, बाइक सवार को रोका, तलाशी में मिली 15 लाख की स्मैक, धर लिया ईमरान को, अब पुलिस रिमांड में उगलेगा राज, पढ़े YD नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

MIT चौराहे पर खाकी की नाकाबंदी, बाइक सवार को रोका, तलाशी में मिली 15 लाख की स्मैक, धर लिया ईमरान को, अब पुलिस रिमांड में उगलेगा राज, पढ़े YD नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS: MIT चौराहे पर खाकी की नाकाबंदी, बाइक सवार को रोका, तलाशी में मिली 15 लाख की स्मैक, धर लिया ईमरान को, अब पुलिस रिमांड में उगलेगा राज, पढ़े YD नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा अपराध तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियो पर नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही किये जाने के संबंधी निर्देशो पर कार्यवाही करते हुए, प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक महोदय महेंद्र तारणेकर, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. गौरव लाड़ द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही की गई। 

इस दौरान पुलिस टीम ने एम.आई.टी. चौराहा मदंसौर पर दिनांक- 16.05.22 को एक बाइक क्रमांक- आरजे.35.एसएन.2346 को रोका। जिसके बाद चालक ईमरान खान पिता बबलु खान (27) निवासी गोरधनपुरा थाना हथुनीया, जिला प्रतापगढ के कब्जे 15 लाख हजार की 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मेक बरामद की। 

पुलिस ने बाइक और स्मैक जप्त पर मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफधारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। आरोपी से स्मैक लाने ले जाने वाले स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर 3 दिवसीय पुलिस रिमाण्ड मांगा गया। 

सराहनीय कार्य– 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. गौरव लाड, प्रआर. दिनेश धाकड, आरक्षक दीपक मीणा, भुपेन्द्र सिंह, शोकिन और विमल सांकला का योगदान रहा।