BIG NEWS : रतनगढ़ घाट पर पुलिस की नाकाबंदी, फिर अल्टों कार से पकड़ा नशे का जखीरा, नीमच जिले का मंगल गिरफ्तार, उगला ये राज, पढ़े खबर
रतनगढ़ घाट पर पुलिस की नाकाबंदी
नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशा विरोधी अभियान के तहत एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं जावद एसडीओपी अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में रतनगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एस. गौरे के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व अल्टो कार क्रमांक- MP.44.ZA.1671 सहित 01 आरोपी को पकड़ने में में सफलता प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक- 13 नवंबर को थाने पर मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर नीमच-सिंगोली रोड़ घाट के ऊपर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे से 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए जप्त किया। साथ ही अल्टो कार के चालक मंगल पिता राजु गुर्जर (27) निवासी ग्राम भगवानपुरा, थाना रतनगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्त मश्रुका-
- 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, कीमति 6,00,000 रुपये
- एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक- MP.44.ZA.1671 (कीमति 3 लाख)